सीधी

जंगल में मिला बालक शव उठा ले गया था तेंदुआ सरकार द्वारा 8 लाख सहयता राशि का वादा तब शांत हुआ माहौल

गिजोहर के जंगल में मिला वालक का शव खण्ड प्रशासन की समझाइश के बाद शांत हुआ माहौल बालक का हुआ दाह संस्कार 

 सीधी जिले के कुसमी संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैरी के गिजोहर में शनिवार देर शाम तेंदुए ने 11 वर्षीय बालक कमल वैगा को घर के अंदर से उठा ले गया था तब से ग्रामीणो के द्वारा वालक के शव का खोजबीन की जा रही थी कडी मशक्कत के बाद दूसरे दिन बालक कमल वैगा का शव संजय टाइगर रिजर्व के जंगल में मिल गया है।

विस्तार से खबर 

वताया गया कि शनिवार रात्रि वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची हुयी थी जहां रात्रि मे ग्रामीणों के बीच में शामिल असामाजिक व्यक्तियों के द्वारा वन विभाग की टीम एवं रेन्जर के साथ असामाजिक लोगो ने मारपीट की थी।जैसे ही मामले की जानकारी जैसे ही प्रशासन को हुई पूरा पुलिश बल गिजोहर गांव मे पहुंचा हुआ था गांव पुलिस बल से छावनी में बदल गया था,मामले पर रविवार को कुसमी खंड प्रशासन से एसडीएम आर.के.सिन्हा, एसडीओपी कुसमी रोशनी सिंह ठाकुर ,तहसीलदार रोहित सिंह परिहार ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.एन दुबेदी थाना प्रभारी कुसमी राम सिंह पटेल थाना प्रभारी मझौली थाना प्रभारी भुइमाड चौकी प्रभारी पोडी़ चौकी प्रभारी पथरौला थाना प्रभारी जमोडी के साथ कई थानों का पुलिस बल गिजोहर गांव पहुंचे गये थे।काफी समझाइस के दी गई और खण्ड अधिकारियों की समझाइस के बाद लोगों का गुस्सा शांत हो हुआ और प्रशासन की मौजूदगी पर बालक कमल वैगा का अंतिम संस्कार गांव मे किया गया।

 स्थल पर उपस्थित एसडीएम कुसमी के द्वारा बालक के पिता रामबहादुर वैगा को वन विभाग की तरफ से ₹8लाख की सहायता राशि देने की जानकारी दी गई एवं तात्कालिक सहायता राशि ट्राइबल विभाग से 10हजार रुपए एवं पंचायत से ₹10हजार एवं खाद्यान्न की व्यवस्था प्रशासन के द्वारा पीड़ित परिवार को किया गया है। 

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button