कटनीजबलपुरदेशन्यूजबड़ी ख़बरमध्यप्रदेश

जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का हुआ सफल आयोजन

जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का हुआ सफल आयोजन

परिणय सूत्र में बंधे 47 जोड़ो को 38 हजार की सामग्री व 11 हजार बैंक खाते में दिया गया

जिला कटनी- जनपद पचायत ढीमरखेड़ा में मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना का सफल आयोजन हुआ, बैंड बाजों के साथ भ्रमण करते हुए बारात का आगमन कार्यक्रम स्थल जनपद प्रांगण में हुआ जहाँ पर पूरे रीती रिवाज़ के साथ विवाह सम्पन्न हुआ,47 जोड़े वर- वधु परिणय सूत्र में बंधे। वही दो मुस्लिम जोड़े का भी निकाह मुश्लिम रीति रिवाज़ के साथ बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ,47 जोड़ों के विवाह का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें एक जोड़ा जो की आँखों से पूर्णतः दिव्यांग था का विवाह संपन्न हुआ । वर पक्ष एवं बधु पक्ष ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अत्यधिक सराहना की।
ढीमरखेड़ा क्षेत्र में 47 जोड़े का वैदित रीति रिवाज़ के अनुसार विवाह संपन्न करवाया गया।
जनपद सीईओ ने बताया की कार्यक्रम में शासन की योजना के अनुसार चांदी की पायल, चाँदी का मंगलसूत्र, कलर टीवी,टेबिल फेन पंखा, लोहे का पलंग, सिलाई मशीन पैरदान सहित,अलमारी,फाइवर कुर्सी का सैट फाइवर टेबिल के साथ,फाइवर कुर्सी का सैट फाइवर डायनिंग टेबिल के साथ,गद्दा , रजाई, तकिया,चादर,साड़ी, ब्लाउज, पेटीकोट, लाल चुनरी,लाल चूडी का सैट, गमछा,श्रृंगार की सामग्री प्रेशर कुकर,व बर्तन सैट प्रदान किया गया। विवाहित बेटियों को 11 हजार रुपए बैंक में जमा राशि का स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए गए। इस मौके पर नवविवाहित वर-वधु समेत परिजनों द्वारा सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। इस आयोजन मे प्रशासनिक अधिकारी एस. डी. एम. नदीमाशीरी, तहसीलदार प्रियंका तेकाम, सी. ई. ओ. विनोद पाण्डेय,जनपद अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे, जिलापंचायत सदस्य प्रिया सिंह,जिलापंचायत सदस्य कविता पंकज राय, पूर्व जिलापंचायत सदस्य पूजा सिंह,भाजपा ढीमरखेड़ा मण्डल अध्यक्ष गोविन्द प्रताप सिंह,भाजपा सिलौड़ी मण्डल अध्यक्ष प्रशांत राय,जनपद अध्यक्ष पति संतोष दुबे,भाजपा एस सी मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष सुषमा ठाकुर,जनपद सदस्य शैलेन्द्र पौराणिक, जनपद सदस्य श्रीकांत पटेल, उमरिया पान सरपंच अटल व्योहार, उपसरपंच जागेश्वर सोनी, दीपू बैरागी व क्षेत्र के समस्त सरपंच सचिव एवं पत्रकार अनूप दुबे, रमेश पाण्डेय, अज्जू सोनी, ओमकार शर्मा, अभिलाषा तिवारी, पंकज तिवारी, गोविन्द गिरी, गोकुल दीक्षित, राजेंद्र चौरसिया, राहुल पाण्डेय, एवं बड़ी संख्या में ग्रामीड़ जन शामिल हुए।।

संवाददाता:-अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button