जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में आयोजित शिविर में दिव्यांगजनों को किया गया उपकरणों का वितरण
कटनी:-जनपद पंचायत कार्यालय ढ़ीमरखेड़ा मे दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण करने शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान कुल चिन्हाकिंत 101 हितग्राहियों मे से शिविर में उपस्थित 57 पात्र दिव्यांग हितगाहियों को विभिन्न उपकरणों का वितरण किया गया।
शिविर के दौरान बड़वारा विधायक विजय राघवेंद्र सिंह, कलेक्टर अवि प्रसाद, जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत, शहडोल सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम, एसडीएम पिंकी सिंहमारे, तहसीलदार आकांक्षा चौरसिया, जनपद पंचायत सीईओ विनोद पांडेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, भाजपा ढीमरखेड़ा मण्डल अध्यक्ष गोविन्द प्रताप सिंह,सिलौड़ी मण्डल अध्यक्ष प्रशांत राय,जनपद अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे, जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय,जिला पंचायत सदस्य अजय गौंटिया,आंत्योदय अध्यक्ष सुषमा सिंह,जिलाउपाध्यक्ष सुरेश राय, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष पूजा सिंह,पंकज राय,किशनराय,उमरिया पान सरपंच अटल बौहार, खाम्हा सरपंच सुशील राजपाल,सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं हितग्राही सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ दिव्यांग हितग्राहियों को उपकरणों का वितरण किया गया। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा शिविर में उपस्थित ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी तथा उचित निराकरण के निर्देश दिए हितग्राहियों की समस्या सुन उचित निराकरण के निर्देश दिए।
इन उपकरणों का किया गया वितरण
सामाजिक न्याय विभाग के प्रभारी नयन सिंह शिविर मे 6 हितग्राहियों को मोटरेट साईकिल, 22 को ट्राईसिकल, 3 को स्मार्ट केन, 2 को ईयरिंग मशीन, 4 को व्हील चेयर सहित कुल 57 लोगों को उपकरण वितरित किए गए।
संवाददाता:-अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी