
जबरदस्ती किसी को न लगाएं रंग- गुलाल,पर्व पर डीजे साउंड रहेगा प्रतिबंधित,लड़ाई झगड़े करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई, उमरियापान पुलिस थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक में अधिकारियों ने आमजनों से किया अपील
उमरियापान– होली पर्व को लेकर शनिवार देरशाम को उमरियापान पुलिस थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई।बैठक में नायब तहसीलदार संदीप सिंह ने उपस्थित लोगों से कहा कि परीक्षा को देखते हुए डीजे साउंड प्रतिबंधित रहेगा। कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट न डालें।गुलाल से ही होली खेलें।जबरदस्ती किसी को रंग या गुलाल न लगाएं।वहीं थाना प्रभारी अनिल काकड़े ने कहा कि फसलों और बिजली तारों के समीप होलिका दहन न करें।सभी लोग आपस में मिलकर त्यौहार मनाएं।उन्होंने कहा कि असमाजिक तत्वों और आपराधिक प्रवृत्ति के लोंगो पर पुलिस की नजर हैं। लड़ाई झगड़े करने वालों पर कार्रवाई होगी।क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पेट्रोलिंग करेंगे।श्री काकड़े ने कहा कि पर्व के दौरान क्षेत्र की किसी भी अप्रिय घटना की सूचना पुलिस -प्रशासन को जरूर दें। जिससे समय पर कार्रवाई की जा सके।इसके अलावा बीएमओ डॉ. बीके प्रसाद ने उपस्थित लोगों के माध्यम से आमजन से अपील करते हुए कहा कि पर्व पर लोग शराब पीकर वाहन न चलाएं।ताकि दुर्घटना कम हो। ऐसे लोंगो के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करें, जो शराब पीकर वाहन चला रहे हैं।
वहीं शान्ति समिति की बैठक में क्षेत्र में चल रही अवैध पैकारियाँ, गली गली में सट्टा पट्टी काटने और क्षेत्र में गांजा-जुआ के खेल का मुद्दा भी छाया रहा।इस दौरान शिवकुमार चौरसिया, बसंत चौरसिया,राजेश चौरसिया,सरपंच अटल ब्यौहार, संतोष दुबे, शैलेन्द्र पौराणिक, प्रदीप चौरसिया,सुखदेव चौरसिया, वंशरूप चौरसिया,सिद्धार्थ दीक्षित,मनोज चौरसिया,जयप्रकाश चौरसिया, संदीप सोनी,स्वतंत्र चौरसिया,जगन्नाथ मांझी,सुशील पाल,प्रमोद असाटी,सत्तू सोनी,राकेश यादव,पत्रकार अज्जू सोनी,अंकित झारिया, सतीश चौरसिया,राजेन्द्र चौरसिया सहित बड़ी संख्या में लोंगो की उपस्थिति रही।
संवाददाता:-अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी