जबलपुर के चुंगीनाका से चोरी गई मोटरसाइकिल को ढीमरखेड़ा पुलिस ने चैकिंग के दौरान पकड़ा
ढीमरखेड़ा पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान कल एक नई मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट की हीरो कम्पनी की स्प्लेंडर प्रो जिसका इंजन नम्बर ha10 इलेद्द 87060 एवं चेचिस नम्बर mblha10a3hd46604 को ले जाते समय दो लोगों को पकड़ा संदेहियों से पूँछजाँच की गई जिसमें पकड़े गए युवक मोनू यादव पिता रामकिसन यादव,उम्र 19 साल,निवासी ग्राम झिंनापिपरिया तहसील ढीमरखेड़ा जिला कटनी,एवं बीरेंद्र उर्फ बीरू सिंह ठाकुर पिता रघुबीर सिंह ठाकुर उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम झिंनापिपरिया तहसील ढीमरखेड़ा जिला कटनी,ने बताया कि उनके द्वारा कुछ दिनों पूर्व जबलपुर के चुंगीनाका आईटी आई के पास मोटरसाइकिल को चोरी करके बेंचने के उद्देश्य से गांव झिंनापिपरिया जा रहे थे,टी आई ढीमरखेड़ा अरविंद जैन (निरीक्षक) के साथ जयचंद उइके (सहायक उपनिरीक्षक) आरक्षक पंकज सिंह,एवं मंजय यादव के द्वारा पकड़ी गई चोरी की मोटरसाइकिल काले रंग की जो हीरो कंपनी की स्प्लेंडर प्रो है को धारा 41(1) (4) सी. आर. पी. सी. 379 आई पी सी के अंतर्गत जप्त किया एवं वाहन मालिक का पता किया जा रहा है।।
संवाददाता-:अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी