जबलपुर में लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही 20 हजार की रिश्वत लेते 2 गिरफ्तार

दो रिश्वतखोरों पर शिकंजा मप्र में सीनियर को पद दिलाने रीडर ने लिया 20 हजार वन कर्मी भी 20 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार
कुमार इंदर जबलपुर/कपिल मिश्रा शिवपुरी। मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है भ्रष्टाचार बढ़ने के साथ रिश्वतखोर कर्मचारी-अधिकारियों की संख्या भी दिन ब दिन बढ़ रही है
ताजा मामला जबलपुर (Jabalpur) और शिवपुरी (Shivpuri) से सामने आया है. जहां सहकारिता विभाग का रीडर 20 हजार रिश्वत और 20 हजार रुपए रिश्वत (bribe) लेते वन कर्मी को रंगे हाथों लोकायुक्त (Lokayukta) ने गिरफ्तार किया है
सहकारिता विभाग का रीडर पकड़ाया
जबलपुर (Jabalpur) में सहकारिता विभाग में लोकायुक्त की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है. लोकायुक्त ने रीडर को 20 हज़ार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है रीडर राकेश कोरी ने कार्यभार के विभाजन के लिए 20 हजार की रिश्वत मांगी थी
सीनियर होने के बाद भी पदभार नहीं दिया जा रहा था. कोर्ट के आदेश के बाद भी पीड़ित को पदभार नहीं दिया जा रहा था. जिसकी शिकायत लोकायुक्त से की गई. जिस पर कार्रवाई हुई है
वन कर्मी भी रिश्वत लेते गिरफ्तार
शिवपुरी (Shivpuri) जिले के बदरवास वन परिक्षेत्र के एक कर्मचारी को रिश्वत लेते लोकायुक्त ग्वालियर की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. अगरा गांव के रहने वाले किसान से लीज रिन्यूअल के नाम पर 40 हजार रुपए मांगे थे 20 हजार में लेन देन तय हुआ था
जिसकी शिकायत किसान ने लोकायुक्त ग्वालियर से की थी आज लोकायुक्त की टीम ने वन कर्मी को ग्राम ऐनवारा के पास युवराज होटल पर 20 हजार रिश्वत (bribe) लेते पकड़ा है