जब माचिस की 19 तीलियों के लिए एक अधिकारी ने अपने ही कर्मचारी को लिखा पत्र, जानिए आखिर क्यों
वैसे तो सोशल मीडिया में तरह-तरह के पत्र वायरल आए दिन होते रहते हैं लेकिन ऐसा ही एक अनोखा पत्र वायरल हुआ है जिसको पढ़ कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे जी हां विदित हो कि दिनांक 23 जनवरी 2018 को ली गई माचिस वापस ना लौटाने के संबंध में एक अधिकारी ने अपने कर्मचारियों को लिख दिया पत्र।
खत के अनुसार 2018 में ली गई माचिस वापस ना लौटाने के संबंध में बकायदा उन्होंने एक पत्र लिखा इसमें लिखा गया है कि उक्त के संबंध में आपको अवगत कराया है कि विभाग में कार्य का बोझ अत्यधिक बढ़ जाने के कारण देर रात तक दफ्तर में बैठकर कार्य निपटाना पड़ रहा है दिनांक 23 जनवरी 2018 दिन मंगलवार समय लगभग 8:40 दफ्तर में कार्य करते समय आपके द्वारा अधोहस्ताक्षरी से एक माचिस जिसमें लगभग 19 तीलियां मांगी गई थी जिसे दफ्तर में मोर्टिन जलाने हेतु रखा गया था परंतु अत्यंत खेद का विषय है कि आज दिनांक 01/02 /2018 तक भी आपके द्वारा उक्त माचिस को नहीं लौटाया गया है जिससे रात में बिजली जाने पर परेशानी उत्पन्न हो रही है।
पीड़ित अधिकारी ने अपने कर्मचारी को समस्या बताते हुए पत्र लिखा और यह पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ । पीड़ित निवेदन भी करते और लिखते हैं आप को निर्देशित किया जाता है कि पत्र प्राप्त के 3 दिवस के अंदर उक्त माचिस को वापस करना सुनिश्चित करें ताकि भविष्य में कोई भी विवाद की स्थिति ना बने और आपसी विश्वास बना रहे अन्यथा स्थिति में किसी भी कार्यवाही के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे । यह पत्र श्री मोहित कार्यालय सहायक विद्युत नगरीय वितरण मंडल मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को लिखा गया।