जानिए राज्य में लाडली बहना योजना के और कितने आवेदन होने बाकी, देरी ना करें
मध्य प्रदेश में अब तक एक करोड़ से अधिक महिलाओं ने लाडली बहना योजना के तहत अपना पंजीकरण कराया है। योजना में ऐसे परिवारों की 23 से 60 वर्ष की आयु की महिलाएं जो आयकर दाता नहीं हैं, पात्र हैं। परिवार के पास पांच एकड़ से ज्यादा जमीन और घर में चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए। रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल तक चलेगा।
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 25 मार्च से शुरू हुई है। भोपाल संभाग में 10 लाख 75 हजार 918, चंबल में 5 लाख 80 हजार, ग्वालियर में 9 लाख 9 हजार, नर्मदापुरम में 4 लाख 36 हजार, इंदौर में 16 लाख 60 हजार, जबलपुर में 17 लाख 79 हजार, जबलपुर में 9 लाख 472 लोग हैं। रीवा, सागर में 10 लाख 95 हजार, शहडोल में 3 लाख 43 हजार और उज्जैन में 12 लाख 71 हजार महिलाओं ने पंजीकरण कराया है।
पंजीकरण प्रक्रिया में प्रत्येक आवेदक के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है। मई में आवेदनों की जांच की जाएगी और 1,000 रुपये प्रति माह पात्र लाभार्थियों के खातों में 10 जून से प्रवाहित होने लगेंगे।