कटनी

जान लीजिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना क्या है, युवाओं को किया जा रहा लाभान्वित

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं के लिए यह बड़ी योजना लायक है इस योजना से युवाओं को व्यापार करने के लिए ऋण दिया जाता है जिससे युवा सशक्त हो सके और अपना खुद का उद्यम कर सकें तो आइए शॉर्ट में जानते है की यह योजना क्या है 

योजना का लक्ष्य शिक्षित युवाओं को स्वयं का उद्यम/ स्वरोजगार  करने के लिए बैंको के माध्यम से कोलेटरल फ्री लोन उपलब्ध करता है और ब्या‍ज अनुदान सहायता के साथ  ऋण लागत (Cost of Credit) कम कराकर परियोजना की व्यवहार्यता को बढ़ाना है ताकि राज्य में अधिक से अधिक छोटे उद्यम स्थापित हो सकें, युवाओं की बेरोजगारी दूर हो सके जिसके साथ ही प्रदेश के युवा नौकरी के ऑप्शन के रूप में स्वरोजगार को अपनाने के लिए प्रोत्साहित हो सकें।

लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते : लाभार्थी चयनित प्रक्रिया • आयु 18 से 45 वर्ष के बीच। • कम से कम 8वीं कक्षा पास । • परिवार की वार्षिक आय 12 लाख रुपये से अधिक न हो • किसी बैंक अथवा वित्तीय संस्था जै. -एमएफआई, NBFC, एसएसब, PACS आदि का स्वयं डिफाल्टर ना हो। • वर्तमान में राज्य अथवा केंद्र सरकार की किसी अन्य स्वरोजगार योजना का हितग्राही न हो।

आवेदन की प्रक्रिया • विभाग द्वारा पात्रता परिक्षणोंपरांत आवेदन ऑनलाइन संबंधित बैंक शाखा में भेजा  जाता है • बैंक शाखा द्वारा अधिकतम 6 सप्ताह आरबीआई के नियमानुसार में आवेदन पर निर्णय लिया जायेगा • प्रकरण स्वीकृत किये जाने की हालत में बैंक शाखा द्वारा 1 माह के भीतर लोन दिया जायेगा पोर्टल पर पृविष्टि की जायेगी। • बैंक शाखा द्वारा हितग्राही के पक्ष में ब्याज अनुदान ,ऋण गारंटी फीस अनुदान ऑनलाइन जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र से क्लेम किया जायेगा • महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा अनुदान राशि हितग्राही के ऋण खाते में ऑनलाइन प्रक्रिया से सीधे हस्तांतरित की जायेगी यानी डीबीटी । • योजना के बारे में अधिक जानकारी हेतु सम्बंधित जिले के जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र में संपर्क सीधा किया जा सकता है

हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रोसेस  हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की सुविधा वित्तीय प्रावधान वित्तीय सहायता के रूप में वितरित ऋण पर 3% प्रतिवर्ष ब्याज अनुदान और बैंक ऋण गारंटी फीस, अधिकतम 7 वर्षो के लिये दिए जाने का प्रावधान है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button