जिला की मांग पर आगे आए सिहोरावासी,समिति का आह्वान

जिला की मांग पर आगे आए सिहोरावासी,समिति का आह्वान

सिहोरा जिला आंदोलन का 57 वाँ धरना

सिहोरा- कभी प्रदेश में सबसे बड़ी तहसील का गौरव रखने वाली सिहोरा तहसील आज पिछड़ेपन का शिकार है,उसके समकक्ष के नगर आज विकास की दौड़ में कहीं आगे है।आज समय है कि सिहोरावासियों को सिहोरा के विकास के लिए आगे आना चाहिए।
लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने आज अपने धरने के 57 वें रविवार यह आह्वान नगरवासियों से किया।समिति ने सिहोरा के प्रति सरकार के उपेक्षापूर्ण नजरिये की भी आलोचना की।समिति ने मुख्यमंत्री को ईमेल किये ज्ञापन पत्र में सिहोरा को अविलंब जिला बनाने की मांग की।
रविवार के धरने में समिति के अनिल जैन,सुशील जैन,रामजी शुक्ला,चेतराम विश्वकर्मा, कृष्णकुमार क़ुररिया,मोहन सोंधिया,सत्यम विश्वकर्मा, रामलाल साहू,नत्थू पटेल,पन्नालाल सहित अनेक सिहोरावासी मौजूद रहे।

संवाददाता-:अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी 

Exit mobile version