टाटा ने दमदार कार की है लॉन्च सिंगल चार्ज में चलेगी 315 किलोमीटर देखें क्या है और खूबी
टाटा ने लॉन्च की अपडेटेड टिगोर EV इसमें मिलेगी 315 किलोमीटर की रेंज शुरुआती कीमत 12.49 लाख रुपए
टाटा मोटर्स ने टिगोर (Tigor) EV को अपडेट किया है। अब टिगोर में EV फुल चार्ज होने पर 315 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। इसकी शुरुआती कीमत 12.49 लाख रुपए रखी गई है। कंपनी ने टिगोर EV के वैरिएंट्स में भी बदलाव किया है और अब टॉप वैरिएंट के रूप में XZ+ LUX को पेश किया है।
सिंगल चार्ज पर 315 किलोमीटर की रेंज
नई टाटा टिगोर के इलेक्ट्रिक वर्जन में अब आपको एक बार फुल चार्ज करने पर 315 किलोमीटर तक का सफर कर सकते हैं। इससे पहले के मॉडल्स में ये रेंज 306 किलोमीटर की थी।
59 मिनट में 80% चार्ज हो जाएगी
नई टाटा टिगोर ईवी (new टाटा टिगोर EV) को फास्ट चार्जर से 59 मिनट में 10 से 80 % तक चार्ज किया जा सकता है। दूसरी ओर होम चार्जिंग में करीब 8.5 घंटे में यह 0 से 80% चार्ज हो जाएगी। यह कार 15A के सॉकेट से चार्ज की जा सकती है। जो कि हमारे घर और ऑफिस में आसानी से उपलब्ध होते हैं।
5.7 सेकेंड में 60 kmph की रफ्तार
टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार में 55kW का इलेक्ट्रिक मोटर और 26kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक होगा, जो कि 74bhp (55kW) तक की पावर और 170Nm तक का टॉर्क जेनरेट करेगा। यह इलेक्ट्रिक कार महज 5.7 सेकेंड में 60 kmph की रफ्तार पकड़ लेगी।
मिलेंगे क्रूज कंट्रोल और ऑटो हेडलैम्प्स जैसे कई फीचर
अपडेटेड टिगोर ईवी में और भी फीचर्स जोड़े गए हैं, जैसे लेदराइट अपहोल्स्ट्री, क्रूज कंट्रोल, ऑटो हेडलैम्प्स, रेन-सेंसिंग वाइपर्स और लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग वील दिए गए हैं। कंपनी कार पर 8 साल के साथ 1,60,000 km तक बैटरी की वारंटी देगी।
वॉटर प्रूफ बैटरी सिस्टम
टिगोर EV के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें हिल एसेंट, हिल डिसेंट कंट्रोल, डुअल एयरबैग्स, ABS और EBD के साथ कॉर्नरिंग स्टैबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल रहे हैं। इसके अलावा, यह कार IP67 रेटेड बैटरी पैक और मोटर से लैस है।