ट्रक ने बच्चों से भरे ऑटोरिक्सा को मारी टक्कर 7 बच्चों की दर्दनाक मौत
स्कूली बच्चे सड़क हादसे का शिकार ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो रिक्शा को टक्कर मारी 7 बच्चों की मौत ड्राइवर और 8 बच्चे सवार थें
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक ऑटो रिक्शा और ट्रक की टक्कर होने से 7 स्कूली बच्चों की मौत हो गई है हादसे में दो बच्चों ने मौके पर जबकि 5 बच्चों ने अस्पताल में दम तोडा सभी बच्चों की उम्र 5 से 8 साल की बताई जा रही है हादसे के वक़्त ऑटो रिक्शा में ड्राइवर और 8 बच्चे सवार थें
हादसा था भयानक मचा हड़कंप
यह भयावह सड़क हादसा कांकेर जिले के कोरर चिलहटी चौक के पास हुआ है स्कूल की छुट्टी होने के बाद ऑटो चालक 8 बच्चों को लेकर उनकी घर की तरफ लौट रहा था तभी ऑटो को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी
जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए मौके पर दो बच्चों के शव मिलें जबकि ड्राइवर और 6 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए 5 बच्चों की मौत अस्पताल पहुँचने के बाद हुई है
सभी बच्चे बीएसएनएन डिजिटल पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे
बच्चों के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई है सभी बच्चे प्राइमरी कक्षा के बताए जा रहे हैं मौके पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं इस हादसे को लेकर छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने दुःख जताया है
सीएम ने ट्वीट कर लिखा है कि “कांकेर जिला के कोरर चिलहटी चौप पर ट्रक की टक्कर से स्कूली बच्चों की मौत का समाचार बेहद दुखद है स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर मुमकिन मदद दी जा रही है ईश्वर परिवारजनों को हिम्मत दें प्रशासन को हर संभव मदद के निर्देश हैं