कटनीजबलपुरदेशन्यूजबड़ी ख़बरमध्यप्रदेशराजनीति

ढीमरखेड़ा मण्डल अंतर्गत ग्राम पचपेढ़ी के चौरसिया हार्डवेयर में समर्पण दिवस के रूप मै मनाई गईं दीनदयाल जी की पुण्यतिथि

ढीमरखेड़ा मण्डल अंतर्गत ग्राम पचपेढ़ी के चौरसिया हार्डवेयर में समर्पण दिवस के रूप मै मनाई गईं दीनदयाल जी की पुण्यतिथि

कटनी जिले के ढीमरखेड़ा मण्डल अंतर्गत उमरिया पान के पचपेढ़ी चौरसिया हार्डवेयर में दीनदयाल जी की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप मै मनाया गया जिला भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष राजेश चौरसिया ने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दीनदयाल जी की अंत्योदय की कल्पना को साकार किया, गरीब के लिए रहने का घर, मुफ्त इलाज अनाज पीने का स्वक्ष पानी वह मूलभूत जरुरत है जिसे अंतिम छोर तक पहुँचाने का स्वप्न दीनदयाल जी देखा था जिसे देश तथा प्रदेश की भाजपा सरकार ने साकार किया। मण्डल अध्यक्ष गोविन्द प्रताप सिंह ने कार्यकर्त्ताओं को समझाते हुए कहा की हिंदुस्तान में ऐसी कोई पार्टी नहीं जो हर वर्ग का ध्यान रख सके राष्ट्र सर्वोपरि है इसी भावना को लेकर हम आगे बढ़ेने का संकल्प लें श्री सिंह ने कहा की किस तरह से एक एक कार्यकर्ताओं के समर्पण से पार्टी चलती है, उन्होंने बताया की इस बार पार्टी ने ऑनलाइन भी समर्पण निधि देने का विकल्प बनाया है। तथा सभी करकर्ताओं से विकास यात्रा में पुरजोर तरीके से शामिल होकर सहयोग करने की अपील की। बैठक का संचालन महामंत्री आशीष चौरसिया ने किया, बैठक में विशेष रूप से सहकारिता प्रकोष्ठ के मण्डल संयोजक ललित गौतम महामंत्री जयपाल सिंह, युवामोर्चा मण्डल अध्यक्ष शुशांक चौरसिया, सोशल मीडिया विधानसभा प्रभारी अज्जू सोनी, पारस पटेल,वैभव चौरसिया, प्रमोद गुप्ता, राममिलन झरिया, महेन्द्र मिश्रा,आदि कार्यकर्त्ताओं की उपस्थिति रही।।

संवाददाता-:अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button