तनाव के चलते नायब तहसीलदार ने घर के गेट पर फांसी लगाकर की आत्महत्या
तनाव के चलते नायब तहसीलदार ने घर के गेट पर फांसी लगाकर की आत्महत्या
आठ साल से मानसिक बीमारी से परेशान थे, सालों से चल रहा था इलाज, इंदौर के रामबाग में रहता है परिवार
इंदौर। इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले बुरहानपुर में पदस्थ नायब तहसीलदार ने रविवार को अपने घर के गेट पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। नायब तहसीलदार पत्नी के निधन के बाद से तनाव में रहने लगे थे। उनकी मानसिक बीमारी का इलाज भी चल रहा था।
पुलिस के अनुसार, श्रीकांत पुत्र रमेशचंद्र (56) निवासी रामबाग की फांसी लगाने से मौत हो गई। श्रीकांत दो-तीन दिन की छुट्टी लेकर परिवार के पास इंदौर आए थे। स्वजन ने पूछताछ में बताया कि दोपहर में बड़े बेटे यश ने उन्हें खाना खिलाया था। इसके बाद वह पढ़ाई करने लगा। इसी दौरान श्रीकांत ने फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी का निधन हो गया था। इसके बाद से वे तनाव में रहने लगे थे। संभवतः इसी के कारण उन्होंने यह कदम उठाया होगा। वहीं, यह बात भी सामने आ रही है कि वे इंदौर में मानसिक बीमारी का इलाज करवाने के लिए आए थे। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।