क्राइम ख़बर

तनिषा शर्मा शर्मा सुसाइड केस में शिजान खान न्यायिक हिरासत में ‘बहन ने दिया अपना जवाब

(tanusa Sharma suicide case) तनुषा शर्मा सुसाइड केस में मुख्य आरोपी सीजन खान को कोर्ट ने 2 हफ्तों के लिए न्यायिक हिरासत पर भेज दिया है इस बीच सीजान की बहन फलकनाज से सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है उन्होंने लिखा है कि ‘हमारी खामोशी को कमजोरी समझ लिया गया है शायद इसी को घोर कलयुग कहा जाता है फलकनाज ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा यह देखकर दिल टूट जाता है की तरह हमारी खामोशी को कमजोरी समझ लिया गया है शायद लोग इसे ही घोर कलयुग कहते हैं

तनिषा शर्मा शर्मा सुसाइड केस में शिजान खान न्यायिक हिरासत में 'बहन ने दिया अपना जवाब
इंस्टाग्राम शीजान खान

कहां गई कुछ मीडिया पोर्टल की रिसर्च जनता का कॉमन सेंस कहां है? सीजन को नीचा दिखाने वाले सभी लोग अपने आप से पूछा कि क्या आप स्थिति के आधार पर बात कर रहे हैं आप धर्म के लिए नफरत की वजह से बात कर रहे हैं या फिर पिछली घटनाओं से प्रभावित होकर बात कर रहे हैं जाग जाइए आप लोग मीडिया के 1 वर्ग को जर्नलिज्म करने का स्तर इतना नीचे गिर गया है कि केवल टीआरपी के आधार पर काम करता है और आप इनके कंज्यूमर्स है बिना तथ्य आधारित खबरों को चलाने के लिए पत्रकार भी उतने ही जिम्मेदार हैं मूर्ख मत बनाइए फलकनाज ने आगे लिखा हम भी नोटिस करते हैं हम जनता के साथ-साथ मीडिया पोर्टल्स के लिए भी बहुत आभारी हैं जो झूठे नरेट इन के माध्यम से चीजों को देखते हैं हमें आप जैसे और लोगों की जरूरत है लेकिन यह देखना बहुत परेशान करने वाला है कि यह लोग लगातार सी जान को बदनाम कर रहे हैं इस मामले में कहानियां गहने से लेकर धर्म तक को घसीटा गया इस स्थिति में वास्तव में एक खुलासा कर दिया कि कुछ लोग किसी को बदनाम करने के लिए कितनी गिरोनी हरकतें कर सकते हैं भगवान तनुषा को आशीर्वाद दे और आशा है कि वह बेहतर जगह पर है. 

हम आपको बताते चले तानुषा शर्मा सुसाइड केस में अभी तक लंबित सुनवाई बनी हुई है। वही सोशल मीडिया पर लगातार इन चीजों को बढ़ावा दिया जा रहा है। पर उसी दिशा में ऐसे मामले हुऐ है जिससे लोग लगातार शिजान खान को टारगेट कर रहे

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button