सीधी

ताले बंद कमरे में बंधक बनी गायों को बहरी शिवसैनिकों ने ताला तोड़ कर किया रिहा। मरने के लिए कमरे मे किया था बंद

ताले बंद कमरे में बंधक बनी गायों को बहरी शिवसैनिकों ने ताला तोड़ कर किया रिहा।
मरने के लिए कमरे मे किया था बंद 

सीधी जिले के बहरी थाना के देउगावा गांव में करीब 150 गायों को कमरे में बंधक बनाकर ताला बंद कर भूख प्यास से मरने के लिए कुछ व्यक्तियों के द्वारा छोड़ दिया गया था। इस अमानवीय कृत्य को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दो तीन दिनो से बंधक बना लिया गया था। जिसकी जानकारी शिवसेना बहरी मंडल अध्यक्ष दिलीप दीक्षित को लगी।

जहां मौके पर दर्जनों की तादात में शिवसैनिको ने पहुंचकर इन बेजुबान गायों को ताला तोड़ कर मुक्त कराया। उन्होंने बताया की दो दिनों से ताला बंद करके इन बेजुबानों को कैद कर लिया गया था। जहा वे भूख प्यास से तड़प रहे थे। उन्होंने बताया की जिसकी जानकारी आज हमे जैसे हुई तत्काल मौका ना गवाते हुए इन सभी बेजुबान जानवरो को मुक्त किया।

वही शिवसेना जिलाध्यक्ष ने बताया की यह कृत्य किसी इंसान का नहीं हो सकता एक स्वार्थी इंसान रूपी राक्षस का है। मैं मानता हूं कि किसानों का नुकसान इन बेजुबानो के द्वारा किया जा रहा है। लेकिन यह बेजुबान इतने समझदार नहीं है की

 इंसान बन सके। लेकिन हम इंसान इतने समझदार जरूर है भगवान ने इतनी बुद्धि दी है कि सही गलत क्या है समस्या का समाधान या नहीं है। किसान बंधुओं से निवेदन है कि अपना छोटा सा कीमती वक्त निकालकर इन बेजुबानो के अधिकार के लिए एक लड़ाई में शिवसेना का अवश्य साथ दें।

ये रहे उपस्थित 

बहरी मण्डल अध्यक्ष के अलावा उनके साथ बृजेश पांडे, ललित द्विवेदी, भीम द्विवेदी ,अनुराग तिवारी, मनीष शर्मा ,राहुल पांडे ,संदीप सिंह बघेल ,सतीश द्विवेदी, शुभम पांडे सहित कई शिवसैनिक रहे है। 

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button