Rewa Mauganj News: त्योंथर बोरवेल घटनास्थल पहुंचे जनार्दन मिश्रा, रेस्क्यू का लिया जायजा, बताया और कितना लगेगा समय रीवा जिले के त्योंथर विधानसभा क्षेत्र के मनिका गांव में 12 अप्रैल 2024 की दोपहर एक 6 वर्षीय बच्चा खेत में पड़े बोरवेल के गड्ढे में गिर गया, सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया तत्काल रीवा जिले की कलेक्टर प्रतिभा पाल और एसपी विवेक सिंह जायजा लिए और राहत बचाव कार्य के में जुट गए।
अनचाहे बच्चे को झाड़ियों में फेंके नहीं, “पालन गृह” में छोड़ जाएं !
8 जेसीबी मशीन ,कैमरा ,ऑक्सीजन एसडीआरएफ – एनडीआरफ व्यवस्था की गई इस दौरान विधायक सिद्धार्थ तिवारी मौजूद रहे
सुबह होते ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा टू एट किया गया और सभी तरह के निर्देश देते हुए उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला को जिम्मेदारी दी गई, सीएम के ट्वीट के बाद डिप्टी सीएम घटनास्थल पहुंचे, पहुंचते ही घटनाक्रम जाने और बोले की जरूरत पड़ी तो सेना को भी बुलाया जाएगा
यही क्रम रहा इसी बीच रीवा भाजपा प्रत्याशी सांसद जनार्दन मिश्रा भी घटनास्थल पहुंचे, अधिकारियों और परिजनों से बात की और उन्होंने मीडिया से कहा कि अभी कितना वक्त लग सकता है कब तक में सफलता मिलती है कुछ कहा नहीं जा सकता।
https://prathamnyaynews.com/big-breaking/41484/