सभी दालों के भाव बढऩे के बाद आलू-प्याज सहित अन्य सब्जियों से काम चला रहे गरीबों की थाली से अब सब्जियां भी दूर होते जा रही है। पिछले एक सप्ताह से सब्जियों के दाम डेढ़ से दो गुना तक बढ़ गए हैं।
पिछले सप्ताह तक 20 रुपए किलो बिकने वाला आलू 40 रुपए किलो हो गया है। वहीं टमाटर भी 30 रुपए से बढ़कर 50 रुपए किलो हो गए हैं। इसके अतिरिक्त सभी हरी सब्जियां 40 रुपए से 80 रुपए प्रति किलो हो गई है।
इसके साथ ही लहसून, हरा धनिया 200 रुपए तो हरी मिर्च 120 रुपए और प्याज भी 40 रुपए किलो हो गए हैं। सब्जियों के दाम में बेतहाशा बढ़ोत्तरी होने से गरीबों के सामने संकट उत्पन्न हो गया है।
दिनों दिन बढ़ती महंगाई से अब गरीबों के साथ ही मध्यम वर्गीय परिवार भी परेशान होने लगा है। दाल और सब्जी के दाम बढऩे से यह गरीबों की पहुंच से दूर हो गई है। वहीं मध्यमवर्गीय परिवार भी अब दाल सब्जी की खरीदी में कटौती करने लगा है।