देवसर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत बंधा मे जम कर भ्रष्टाचार हो रहा है|*
सिंगरौली /देवसर -:आपको बताते चलें कि ग्राम पंचायत बंधा में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है |आपको बता दें कि ग्राम रोजगार सहायक द्वारा वृक्षारोपण कार्य में जमकर फर्जी मस्टररोल जारी कर पैसा निकालकर हजम कर गया जिसका वर्क कोड 1715005005/IF/22012034421966 है| क्योंकि वृक्षारोपण में कार्य करने वाले मजदूरों की संख्या अगर चार है तो मास्टर रोल में मजदूरों की संख्या 10 एक फर्जी तरीके से मास्टर जारी करके ग्राम रोजगार सहायक अपना जेब गर्म कर रहा है ग्रामीणों का कहना है कि रोजगार सहायक ने जब कोई पंचायत में काम करवाया जाता है तो हर काम में अगर काम करने वाले मजदूरों की संख्या 5 है तो ग्राम रोजगार सहायक के द्वारा मास्टर रोल में संख्या 10 बढ़ाकर एक फर्जी तरीके से पैसा निकाला जाता है क्योंकि सही तरीके से मजदूरी करने वाले मजदूरों का पैसा नहीं मिल पाता है और पैसा सब खत्म हो जाता है| अंधेर नगरी चौपट राजा टके सेर भाजी टके सेर खाजा का राज चल रहा है इसका तात्पर्य है कि काम कोई और करें और मांल कोई और खाये यही इस पंचायत में मैं चल रहा है अगर इसकी जानकारी शासन प्रशासन तक पहुंचाया जाता है तो शासन प्रशासन के कर्मचारी नीचे से लेकर ऊपर तक गहरी नींद में सोते हुए दिखाई देते हैं | ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह के कर्मचारियों को सख्त सख्त कार्यवाही करें और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई किया जाए