देशवासियों के लिए GOOD NEWS अब मोदी सरकार फ्री में देने वाली है सेट टॉप बॉक्स जानें
देशवासियों के लिए GOOD NEWS अब मोदी सरकार फ्री में देने वाली है सेट टॉप बॉक्स जानें
Free Set Top Box Scheme 2023 नव वर्ष का आगमन हो चुका है। नव वर्ष के कई दिन बीत चुके हैं लेकिन इसी बीच सरकार एक बड़ी तैयारी में है। जिसका लाभ देश के नागरिकों को सीधे प्राप्त होगा। या कहें कि नए वर्ष का सरकार लोगों को तोहफा देने जा रही है।
मंत्रिमंडल ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। इस योजना के माध्यम से दूरस्थ आदिवासी और सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को फ्री डिश सेट टॉप बॉक्स देने जा रही है।
करोड़ों रुपए हुए आवंटित वहीं योजना को मूर्त रूप देने के लिए तथा प्रसारण विभाग अंतर्गत ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन की स्थिति सुधारने एवं अत्याधुनिक बनाने के लिए 2539.61 करोड़ रुपए दिए गए हैं। एवं प्रसारण मंत्रालय की बीआईएनडी योजना प्रसार भारती को और अधिक विकसित करने के उद्देश्य वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।
दूरदर्शन का बढ़ेगा लगाव
वर्तमान समय में दूरदर्शन 2863 चैनलों सहित 36 टीवी चैनलों का संचालन कर रहा है। वही बात अगर ऑल इंडिया रेडियो कॉल करें तो 500 से अधिक प्रसारण केंद्रों का संचालन हो रहा है। अगर उनके कवरेज की बात करें तो लगभग 66 प्रतिशत और आबादी के हिसाब से 80 प्रतिशत तक है।
टीवी चैनलों की है भरमार दूरदर्शन के जानू के अलावा भी आज के समय में प्राइवेट टीवी चैनलों की भरमार है। इनमें से कई टीवी चैनल सेट टॉप बॉक्स के द्वारा प्रसारित हो रहे हैं।
तो वहीं कई चैनल ऐसे हैं जो मासिक भुगतान के पश्चात संचालित होते हैं। सरकार का उद्देश्य है कि दूरस्थ ग्रामीण सुदूर अंचल में रहने वाले लोगों को भी सेटअप बॉक्स के माध्यम से जोड़ा जाए।