नवनिर्वाचित सरपंचों को ढीमरखेड़ा में दिया गया प्रशिक्षण

नवनिर्वाचित सरपंचों को ढीमरखेड़ा में दिया गया प्रशिक्षण
जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा अंतर्गत आने वाली समस्त 73 ग्राम पंचायतों के सरपंचों को ढीमरखेड़ा मंगल भवन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ढीमरखेड़ा विनोद कुमार पांडे की अध्यक्षता में प्रशिक्षण दिया गया कार्यक्रम में सर्वप्रथम महात्मा गांधी जी के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम के प्रारंभ में समस्त सरपंच द्वारा अपनी ग्राम पंचायत एवं स्वयं का परिचय देकर मंचासीन जनपद अध्यक्ष सुनीता दुबे एवं जनपद उपाध्यक्ष दुर्गा पटेल और मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनोद कुमार पांडे को परिचय दिया गया कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन समन्वयक संतोष पाठक द्वारा सरपंचों को प्रशिक्षण में बताया गया कि स्वच्छता के प्रथम पाठ में हर घर शौचालय अभियान चलाकर शौचालय बनवाए गए वहीं ज्योति पाठ में गांव के सफाई पानी निकासी एवं नाली निर्माण को ध्यान में रखते हुए कार्य करने की जानकारी दी गई वही मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा नवनिर्वाचित सरपंचों को पंचायतों में विकास कार्यों एवं नई-नई योजनाओं को लागू कराने की अपील की गई इस दौरान सरपंच अटल ब्योहार,रिया दुबे, छवि गौतम, गोमती आदिवासी, सीमा शुक्ला, सरोज त्रिपाठी, विनय ज्योत्षी, राजेन्द्र खरे,अशोक दहिया, दीनू सिंह, एवं समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंच उपस्थित रहे
संवाददाता-:अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी