निमंत्रण खाने घर से निकले युवक की चौथे दिन मिली नदी में तैरती हुई लाश क्षेत्र में फैली सनसनी
निमंत्रण खाने घर से निकले युवक की चौथे दिन मिली नदी में तैरती हुई लाश क्षेत्र में फैली सनसनी
सीधी। सीधी जिले में निमंत्रण खाने घर से निकले युवक की चौथे दिन नदी में तैरती हुई लाश मिली है जिसके बाद क्षेत्र में सनाका खिंच गया है, वही कमर्जी पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।
30 जनवरी को निमंत्रण खाने के लिए घर से निकला था युवक
सीधी जिले के कमर्जी थाना अंतर्गत चिलरी कला निवासी 33 वर्षीय युवक श्यामसुंदर जयसवाल पिता शंभू प्रसाद जयसवाल शाम को करीब 5:00 बजे के आसपास घर से निमंत्रण खाने के लिए निकला परंतु जब देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो
परिजन काफी परेशान हुए एवं ढूंढने की भी कोशिश की गई परंतु जब युवक नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई जहां पुलिस के द्वारा एनडीआरएफ की टीम के द्वारा आसपास की नदियों में तलाशा गया फिर भी रेस्क्यू टीम को किसी भी प्रकार की सफलता हाथ नहीं लगी।
नदी में तैरती हुई देखी गई लाश
काफी पतासाजी एवं नदियों में रेस्क्यू के बावजूद भी टीम को किसी भी प्रकार की लीड हाथ नहीं लगी परंतु उसके अगले दिन 2 फरवरी की शाम करीब 4:00 से 5:00 बजे के आसपास नरकुई नदी में सबको किनारे तैरता हुआ देखा गया
जहां पुलिस को ग्रामीणों के द्वारा सूचना दी गई वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शरीर में है चोट के निशान
मृतक के भतीजे मनोज जायसवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि हमारे चाचा जो मृतक हैं उनके शरीर में काफी चोट के निशान हैं एवं रोड से उन्हें मारा गया है
उन्होंने हत्या की आशंका जताई है वही उन्होंने बताया है कि किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी।
तैराक था मृतक युवक
मृतक युवक के चाचा मनोज जायसवाल ने बताया है कि हमारा भतीजा शुरू से ही नदियों में तैरता था तथा वह बारिश के समय में भी तेज बहाव में तैर लेता था इस तरह से उसका शव मिलना संदेहास्पद है।
कमर्जी पुलिस कर रही मामले की जांच
उक्त घटना को लेकर कमर्जी थाना प्रभारी विशाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि उक्त घटना के संबंध में पुलिस जांच में जुटी हुई है जल्द ही तथ्य सामने होंगे।