निर्बिरोध सम्पन्न हुआ उमरिया पान ग्रामपंचायत का चुनाव जागेश्वर प्रसाद (धन्नू) सोनी बने उपसरपंच

निर्बिरोध सम्पन्न हुआ उमरिया पान ग्रामपंचायत का चुनाव जागेश्वर प्रसाद (धन्नू) सोनी बने उपसरपंच
कटनी-
ढीमरखेड़ा तहसील अंतर्गत कटनी जिले की सबसे बड़ी ग्रामपंचायत उमरिया पान में हुए 24 जुलाई को उपसरपंच के निर्वाचन मैं जागेश्वर प्रसाद (धन्नू) सोनी निर्विरोध उपसरपंच निर्वाचित हुए,सभी 20 वार्ड के पंचों व सरपंच द्वारा एक जुट होकर जागेश्वर प्रसाद (धन्नू)सोनी को निर्बिरोध उपसरपंच चुना गया है,चुनाव उपरांत नव निर्वाचित सरपंच अटल ब्योहार ने सभी 20 सों पंचों को धन्यवाद देते हुए उपसरपंच व सभी पंचों को चुनाव जीतने की बधाई दिया, श्री ब्योहार ने कहा कि हम सब मिलकर ग्रामपंचायत के सभी वार्डों में हर संभव विकास करेंगे।वहीं पीठा सिंह अधिकारी द्वारा जागेश्वर प्रसाद सोनी को उपसरपंच निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किया गया, साथ में सचिव सतीश गौतम द्वारा सभी 20 सों पंचों फातिमा बी,हेमराज (भल्लू पटेल),गायत्री बाई /संतोष,प्रवीण कुमार, ममता चौरसिया,रामलखन,गुड्डू बाई /ओमकार चमार,मुकेश कुमार बर्मन, राघवेंद्र बर्मन,सुनील ढीमर,नीलम,साधना /मुन्नु चौरसिया,प्रेमलता /सुनील चौरसिया,सुनीता /रामनाथ कोल, संतोष पौराणिक,जागेश्वर सोनी,सुधा चौरसिया /सुशील कुमार,अनीता चौरसिया /संजीव कुमार चौरसिया, जगमोहन चौरसिया /प्रताप नारायण चौरसिया, सूरज कोल /रामप्रसाद, आदि सभी को पंच पद पर निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र दिया गया।।
संवाददाता-अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी।।