नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 200 लोगों ने कराई जांच, दवा वितरित
उमरिया पान:- सोमवार 31 जुलाई को कटनी जिले के उमरिया पान टोला रोड स्टेट बैंक के समीप स्थित डॉ. आशीष अमित शुक्ला क्लिनिक में माँ लक्ष्मी हॉस्पिटल के द्वारा मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सैंकड़ों लोगों ने मुफ्त स्वास्थ्य जांच एवं इलाज का लाभ उठाया।
जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
निशुल्क जाँच परीक्षण शिविर के शुभारम्भ में भाजपा जिला मंत्री विजय दुबे, पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजेश चौरसिया, राजेश ब्योहार, ललित गौतम, ने शिविर का शुभारम्भ कराया।क्लीनिक संचालक डॉ. आशीष शुक्ला ने बताया की मानव सेवा एवं समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।जिसको मद्देनज़र रखते हुए हमारे साथी माँ लक्ष्मी हॉस्पिटल कटनी के संचालक डॉ. वीरेंद्र खम्परिया के सौजन्य से यह शिविर का आयोजन किया गया जो की मानव सेवा के लिए समर्पित है।
तथा जब भी मौका मिलता है, इस तरह के शिविर के माध्यम से हम, लोगों की सेवा करते हैं । जिससे अबतक हजारों लोग लाभान्वित हो चुके हैं। इसी कड़ी में सोमवार को भी मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में माँ लक्ष्मी हॉस्पिटल के डॉ. वीरेंद्र खम्परिया फिजिशियन,डॉ. आशीष अमित शुक्ला एम डी फिजिशियन नाड़ी रोग विशेषज्ञ,के अलावा आदर्श नामदेव, व स्टाफ नर्स शामिल थे। शिविर में 200 मरीजों के ब्लड प्रेशर, शुगर, ब्लड, यूरीन टेस्ट एवं अन्य बीमारियों की जांच पड़ताल कर मुफ्त चिकित्सा सेवा का लाभ सैकड़ों लोगों को दिया। मुफ्त में दवाइयां भी दी गई। सर्वप्रथम डॉ आशीष अमित शुक्ला ने शिविर में आए लोगों को बीमारी एवं आपातकालीन स्थिति से बचाव के टिप्स बताया। उन्होंने मरीजों को संयम के साथ ऐहतियात बरतते हुए प्राथमिक उपचार व घरेलू नुस्खे के विषय में विस्तारपूर्वक बताया। इस आयोजन से शिविर में आने वाले मरीज काफी खुश दिखे। मौजूद लोग स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए डॉक्टरों को धन्यवाद दे रहे थे।
संवाददाता:- अज्जू सोनी उमरिया पान