पत्नी से विवाद के चलते युवक बहुती जलप्रपात में लगाई छलांग सर्च ऑपरेशन जारी नही मिल रहा है शव

तीन दिन से खोज रही पुलिस रीवा में पत्नी से विवाद के बाद देवलहा जलप्रपात की ओर भागा युवक कूदने की आशंका
रीवा जिले के नईगढ़ी थाना अंतर्गत पथरौड़ा कला के युवक ने पत्नी से विवाद के बाद देवलहा जलप्रपात की ओर भागा है। लापता युवक के परिजन कूदने की आशंका जता रहे है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस तीन दिन से खोज रही है। हालांकि 450 फीट के आसपास गहरी घाटी में उतरना चुनौती पूर्ण है। फिर भी एसडीआरएफ के 25 जवान रस्सा के सहारे उतरे है
बुधवार की सुबह घाटी में घुसी टीम दिनभर सर्चिंग की। फिर देर शाम तक बाहर आई है। वहीं गुरुवार की सुबह से एक बार फिर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस के आला अधिकारी दूरबीन की मदद से लापता युवक को खोज रहे है। साथ ही अन्य टेक्निकल टीम की मदद ली जा रही है। फिलहाल पुलिस परिजनों से बयान लेकर जांच कर रही है।
नईगढ़ी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया कि 6 दिसंबर की दोपहर करीब 1 बजे से रंजीत साकेत 25 वर्ष निवासी पथरौड़ा कला लापता है। परिजनों ने कहा है कि पत्नी से विवाद के बाद युवक को देवलहा जलप्रपात की ओर अंतिम बार भागते हुए देखा गया है। ऐसे में आशंका है कि वह घाटी की गहरी खाई में कूद गया है।
दो दिन से चल रहा था विवाद
पुलिस के मुताबिक पति और पत्नी का घरेलू कलह को लेकर दो दिन से विवाद चल रहा था। कहते है पहले पत्नी अपने पति से नाराज होकर घर से कुछ दूरी तक चली गई। हालांकि कुछ देर बाद लौट आई। इसके बाद रंजीत मंगलवार की दोपहर विवाद के बाद जलप्रपात की ओर दौड़ लगा दी। लेकिन वह लौट कर नहीं आया। तब से रंजीत लापता है।
गांव से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर जलप्रपात
पथरौड़ा कला गांव से देवलहा जलप्रपात की दूरी करीब डेढ़ किलोमीटर है।पुलिस का दावा है कि जलप्रपात में कूदते हुए युवक को किसी ने देखा नहीं है। सिर्फ आशंका जताई जा रही है। प्राथमिक जांच में कहीं भी कूदने के निशान नहीं मिले है। जलप्रपात पानी से लबालब है। वहीं दूसरी तरफ लापता युवक के परिजन पुलिस पर आक्रोश जता रहे है।