
पनागर नगर से आज चौथा जत्था दीदारे मुस्तफा के लिए मदीना मुनव्वर उमरा के लिए रवाना
पनागर नगर से आज चौथा जत्था दीवारें मुस्तफा के लिए मदीना सरीफ जारते उमरा के लिए रवाना
जामा मस्जिद के पेश इमाम जनाब हाफिज शरीफ साहब और महबूब खान इन की बेगम शकीना वी जनाब मरहूम मुनव्वर खान की बेगम बानो वी जनाब उल्फत ख़ान साब जारते मदीना मुनव्वरा उमरा के लिए रवाना हुए हैं तमाम अहले बस्ती अजीज दोस्त रिश्तेदार मुबारकबाद देते हुए खुशबू फुल की मालाएं ओर दुआओं से नवाजा दुआ के साथ रवाना किया
खुशबू आती रही वो हवा से क्या मालुम था
रोशनी होती रही चिराग से मज़ा और कुछ था ए नसीब में नसीब था जनाब हाफ़िज़ सरीफ काज जनाब हाफ़िज़ सरीफ साब सीधी जिला से है और पनागर में एक लम्बे समय से हैं पनागर जामा मस्जिद के पेश इमाम है
संवाददाता-:नईम खान जबलपुर