मध्यप्रदेश

पहले दिन 42966 आवेदन आए, देखें जिलेवार लिस्ट, टोल फ्री नंबर जारी, 30 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन, EKYC पर अपडेट

सीएम लाड़ली बहना योजना के फार्म भरने की प्रक्रिया 25 मार्च से शुरू हो गई ।इस योजना में पहले दिन 42 हजार 966 आवेदन हुए ।आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल होगी व अंतिम सूची 1 मई को जारी होगी,

इस पर 15 मई तक अपत्तियाँ प्राप्त की जाएंगी और 30 मई तक अपत्तियों का निराकरण कर दिया जाएगा। आखिरी सूची 31 मई को जारी होगी, इस योजना में हितग्राहियों के खातों में राशि का अंतरण 10 जून को किया जाएगा।

इसे भी पढ़े,,क्लिक,,लाडली बहना योजना में इन बहनों को नहीं मिलेंगे ₹1000 जानिए क्या है वजह! 

23 वर्ष से 60 की उम्र वर्ग की बहनें माताएं इस योजना के लिए पात्र मानी जाएंगी ।जिन परिवारों की वार्षिक 2,50000 रूपए से कम है, जिनके पास पांच एकड़ से कम भूमि  और जिन परिवारों में कोई आयकर दाता नहीं है, वे लाभ ले सकेंगे।

फ्रॉम में अपना नाम, पति का नाम, मोबाइल नंबर आदि दर्ज कराने के के बाद तीन जरूरी जानकारी बहनों के पास होनी चाहिए। आपकी या आपके परिवार की समग्र ID, आधार नंबर, समग्र में दर्ज आपका मोबाइल नंबर। कोई भी समस्या होने पर कॉल 181 पर सूचना दी जा सकती है ।जिन बहनों के बैंक खाते नहीं हैं, उनके खाते खुलवाने में भी मदद की जाएगी।

इसे भी पढ़े,,क्लिक,,फसल बर्बाद नहीं कर पाएंगे आवारा पशु सरकार इस प्लान के तहत दे रही 40 हजार रुपये! 

ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उपनगर ग्वालियर में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन भरे जाने के लिए बनाए गए केंद्रों का शनिवार को निरीक्षण किया और महिलाओं को एक टोल फ्री नम्बर 0755-4344200 दिया, जिस पर आवेदन से संबंधित समस्याओं की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button