पीएम मोदी ने जारी किया बाघों का ताजा आंकड़ा, बोले- प्रकृति की रक्षा, हमारी संस्कृति का हिस्सा

पीएम मोदी ने
पीएम मोदी ने जारी किया बाघों का ताजा आंकड़ा, बोले- प्रकृति की रक्षा, हमारी संस्कृति का हिस्सा, पढ़िए पुराने आंकड़े
बाघ आकलन 2022 में देश में कितने बाघ पाए गए, रविवार को पता चल जाएगा। प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर मैसूर में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आंकड़े घोषित करेंगे।
कार्यक्रम के लिए मध्य प्रदेश के वन अधिकारी मैसूर रवाना हो गए हैं। विभाग के सूत्र बताते हैं कि इस बार राज्यवार आंकड़े जारी नहीं किए जा रहे हैं। यह बाद में जारी होंगे। वहीं जंगल में ट्रांजिट लाइन खींचकर प्रतीकों के आधार पर गिने गए बाघों की संख्या भी जारी नहीं होगी, सिर्फ ट्रैप कैमरे से फोटो लेकर गिने गए बाघों का ही आंकड़ा जारी होगा।
मैसूर के कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक जेएस चौहान, अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक शुभरंजन सेन सहित सभी छह टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक और उप संचालक गए हैं।
ये अधिकारी अगले तीन दिन वहीं रुकेंगे। बता दें कि देशभर में नवंबर 2021 से अप्रैल 2022 तक बाघों की गिनती (बाघ आकलन-2022) की गई। मध्य प्रदेश में बाघों की गिनती अक्टूबर 2022 तक चली।
दरअसल, यहां बीटों की संख्या अधिक है। उस अनुपात में ट्रैप कैमरे नहीं थे। इसलिए एक स्थान से कैमरे खाली होने पर दूसरे स्थान पर लगाए गए। इसमें देरी हुई।
वहीं मानव संसाधन की भी अधिक जरूरत पड़ी। प्रदेश में 8852 बीट में करीब 30 हजार वन अधिकारी और कर्मचारी लगाए गए थे। 25 ऐसे क्षेत्र भी थे, जिनमें पहली बार बाघ देखे गए थे। उनमें सर्वे करने में ज्यादा समय लगा।