कटनीक्राइम ख़बरजबलपुरदेशन्यूजबड़ी ख़बरमध्यप्रदेश

पुलिस को मिली बड़ी सफलता आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

पुलिस को मिली बड़ी सफलता आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

रामपुर परासी हार की अंधी हत्या का खुलासा 24 घंटों में ढीमरखेड़ा पुलिस के द्वारा किया गया

ढीमरखेड़ा- दिनांक 29.05.2023 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की रामपुर परासी हार में एक पुराने अनुउपयोगी कुआं के अंदर अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है जो तत्काल मौके पर पहुंचकर अज्ञात शव को कुआं से बाहर निकाला गया जिसके हाथ पैरों में बोरियों एवं साड़ियों में बंधे पत्थर थे।

इसे भी पढ़ें Click Hear: सीएम शिवराज ने मध्यप्रदेश के किसानों के लिए कर दी बड़ी घोषणा इन किसानो को होगा लाभ!

उक्त शव की पहचान परिजनों द्वारा राजकुमार यादव निवासी मटभौना के रूप में की गई जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों द्वारा दिनांक 15.12.2022 को थाना ढीमरखेड़ा में दर्ज कराई गई थी। घटना स्थल का निरीक्षण वरिष्ठ अधिकारी एवं एफ.एस.एल. टीम द्वारा किया गया थाना ढीमरखेड़ा में मर्ग जांच एवं परिस्थिति जन्य साक्ष्य के आधार पर हत्या का अपराध घटित होने से थाना ढीमरखेड़ा में अपराध क्रमांक 244/23 धारा 302,201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया व एसडीओपी मोनिका तिवारी के निर्देशन में थाना ढीमरखेड़ा के नेतृत्व में टीम का गठन कर संदेहियों से पूछताछ की गई जो विवेचना के दौरान पूछताछ एवं आए हुए तथ्यों के आधार पर ज्ञात हुआ कि मृतक राजकुमार यादव एवं आरोपी गणों के बीच परिवारिक विवाद चल रहा था जिसको लेकर गांव में पूर्व में मध्यस्था बैठक की गई थी। जिसका विवाद सुलझ न पाने से उक्त घटना दिनांक को मृतक एवं आरोपी गणों के बीच वाद विवाद हुआ जो विवाद के चलते आरोपी धीरज यादव द्वारा लोहे के जरकटना से सर पर चोट की गई जिससे राजकुमार यादव की मृत्यु हो गई जो धीरज द्वारा शव को अपने खेत की झोपड़ी के पास छुपा दिया गया एवं रात्रि में अन्य दो आरोपिगण नीरज एवं राजेश के साथ मिलकर परासी हार में बने रमेश कोल के पुराने कुंआ में हाथ पैर बांधकर तथा बोरे में पत्थर बांधकर फेंक दिया गया जो पूछताछ में आरोपी गणों ने जुर्म करना स्वीकार किया है जो आरोपी गणों की गिरफ्तारी कर न्यायालय पेश किया गया। जिसमें विशेष भूमिका थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद उपनिरीक्षक मानसिह मार्को सहायक उपनिरीक्षक जयचंद उईके सहायक उपनिरीक्षक मनोज कुडापे, प्रधान आरक्षक दीपक श्रीवास, प्रधान आरक्षक के. के. शुक्ला, पंकज सिह, अजय धुर्वे, जागेश्वर कुंजाम का विशेष योगदान रहा, जिसे पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

संवाददाता:-अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी 

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button