कटनीदेशधर्मन्यूजबड़ी ख़बरमध्यप्रदेश

 प्राचार्य शिक्षक रामवरण पटेल ने शाला में स्वयं के खर्चे से मंदिर बनवाकर सरस्वती माता की प्रतिमा स्थापित कराया

 प्राचार्य शिक्षक रामवरण पटेल ने शाला में स्वयं के खर्चे से मंदिर बनवाकर सरस्वती माता की प्रतिमा स्थापित कराया

 

जिला कटनी – जनपद शिक्षा केन्द्र ढीमरखेड़ा के अंतर्गत शासकीय आर के गौतम हायर सेकेंडरी स्कूल मुरवारी से शिक्षक रामवरण पटेल को प्राचार्य पद से 31-1 – 2022 को शासन के नियमानुसार सेवानिवृत्त विदाई की गई थी। शिक्षा के क्षेत्र में तकरीबन 41 वर्ष की सेवा दी गई। शिक्षक रामवरण पटेल ने सेवानिवृत्त होने के लगभग 9 माह के बाद शासकीय आर के गौतम हायर सेकेण्डरी स्कूल मुरवारी में स्वयं के खर्चे से मंदिर बनवाकर माता सरस्वती की पूजा अर्चना कर प्रतिमा की स्थापना कराई गई जिसमें समस्त क्षेत्रवासियों एवं शिक्षा विभाग के स्टाफ की मौजूदगी सराहनीय रही। उपस्थित वर्तमान प्राचार्य प्रभारी लखन बागरी, सुश्री सितारा प्रजापति,बी डी पटेल,प्रेम लाल, राममिलन पटेल,दीपू बैरागी, अरविंद हल्दकार, फूलचंद पटेल, इंदू पटेल,भारत पटेल, जयप्रकाश पटेल, आरती पटेल आदि लोगों की उपस्थित लोगों ने सेवानिवृत्त शिक्षक रामवरण पटेल के उक्त कार्य की बेहद प्रसंसा करते हुए शुभकामनाएं दी।।

संवाददाता-:अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button