फिल्म साजन चले ससुराल के कलाकार मुत्तुस्वामी नही रहे! फिल्म तेरे नाम का भी कर चुके हैं निर्देशन

वर्ष 1996 में गोविंदा की मशहूर फिल्म साजन चले ससुराल रिलीज हुई थी जिससे इस फिल्म में कई किरदार अपना नाम बना चुके थे जिसमें से एक मुथुस्वामी का किरदार निभाने
वाले सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं रहे इस खबर से पूरे फिल्म जगत में शोक छाया हुआ है । 13 अप्रैल 1956 में जन्मे सतीश कौशिक का संघर्ष चुनौतीपूर्ण हो रहा है
वह अपने किरदार को एक जिम्मेदारी से निभाते थे वही वजह रही की आज पूरे भारतवर्ष में बड़े कॉमेडियन में से एक माने जाते रहे हैं सतीश कौशिक।
अब भले ही इस दुनिया में ना रहे हो पर उनके चाहने वाले अपनी यादों में हमेशा जीवित रखेंगे। वह फिल्म जगत में एक्टर के साथ-साथ डायरेक्टर भी रहे हैं एक्टिंग के साथ साथ
वह फिल्म भी डायरेक्ट करते थे वर्ष 2003 में आई फिल्म तेरे नाम के डायरेक्टर भी सतीश कौशिक रहे इस फिल्म
ने कमाई के साथ-साथ नाम भी आज बना लिया है। यह फिल्म सलमान को भी रुला देती है तेरे नाम फिल्म से सतीश कौशिक ने डायरेक्शन में अपना नाम बनाया है।