फीस नहीं भरने से नाराज टीचर ने की 10वीं के छात्र की बेरहमी से पिटाई फूटी आंख

फीस नहीं भरने से नाराज टीचर ने की 10वीं के छात्र की बेरहमी से पिटाई फूटी आंख
पैसे के लिए कई जगहों पर प्राइवेट स्कूलों की क्रूरता देखने को मिल रही हैं यूपी के गाजीपुर स्थित प्राइवेट स्कूल में फीस नहीं भरने से नाराज शिक्षक ने 10वीं के छात्र की बुरी तरह पिटाई कर दी
पीटने के दौरान चश्मा पहनने वाले पीड़ित बच्चे की आंख में चश्मा धंस गया जिससे छात्र की आंख फूट गई गंभीर हालत में छात्र को स्थानीय डॉक्टरों ने बनारस के लिए रेफर कर दिया
स्कूल में छात्र को पीटे जाने का संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे उसकी क्लास के ही किसी बच्चे ने बनाया था
मामला गाजीपुर के दुल्लहपुर थाना इलाके का है
मामला गाजीपुर के दुल्लहपुर थाना इलाके के मां शारदा चिल्ड्रेन पब्लिक इंटर कॉलेज का है मां शारदा चिल्ड्रेन पब्लिक इंटर कॉलेज में 10वीं का छात्र रोहित प्रजापति रोज की तरह पढ़ाई करने के लिए स्कूल गया हुआ था वो किसी कारण अपनी फीस नहीं जमा कर पाया था छात्र से फीस वसूलने को लेकर शिक्षक संतोष छात्र को पीटने लगे
पिटाई के दौरान छात्र का चश्मा टूट कर उसकी आंख में घुस गया. इससे उसकी आंख फूट गई. पिटाई से छात्र लहूलुहान हो गया इसके बाद घायल छात्र को अस्पताल ले जाया गया
वहीं घटना की जानकारी होते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए डॉक्टरों की सलाह और उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए परिजन उसको वाराणसी लेकर चले गए हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 10वीं में पढ़ने वाला रोहित प्रजापति स्कूल फीस नहीं भर पाया था, जिससे नाराज मास्टर ने उसे पहले तो बुरी तरह डंडे से पीटा और उसके बाद चेहरे पर कई थप्पड़ जड़े थप्पड़ मारने के दौरान ही रोहित की आंख में चश्मा गड़ गया और उसे दिखना बंद हो गया
डीएम बोले होगी जांच
वायरल वीडियो के सामने आने के बाद स्कूल के प्रिंसिपल बृजेश कुशवाहा ने घटना को स्वीकार करते हुए कहा कि ये सब गलती से हो गया है वहीं वायरल वीडियो की जानकारी जब गाजीपुर की डीएम आर्यका अखौरी को मिली तो
उन्होंने इस मामले का संज्ञान लिया साथ ही डीएम आर्यका अखौरी ने कहा कि अभी ये मामला मेरे संज्ञान में आया है अगर ऐसा हुआ है तो ये बहुत निंदनीय है इस मामले में जांच की जाएगी