बघेली में बोले पद्मभूषण रामभद्राचार्य महराज ने कहा कि इस बार भी कमल के फूल पर मोहर लगाना है
कल ग्राम गौरी में सियाराम कुटीर में विशाल कलश यात्रा निकाली गई जिसमे हजारों की संख्या में महिलाओं ने कलश यात्रा में हिस्सा लिया। वही बघेली और हिंदी मिक्स में बोले पद्मभूषण रामभद्राचार्य महराज ने कहा।
भगवान को फूल कौन सा चढ़ाते है कमल और आने वाले अक्टूबर और नवंबर में कमल पर मोहर लगानी है। हम आपको बतादे की सियाराम कुटीर में रामकथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे देश के माने जाने लोग रामकथा में हिस्सा लेने वाले है। इस पुरे कार्यक्रम के आयोजक भाजपा ,वरिष्ठ समाज सेवी मृगेंद्र सिंह के द्वारा कराया जा रहा जो रीवा जिले का बड़ा कार्यक्रम है।
बघेली में बोले पद्मभूषण रामभद्राचार्य महराज ने कहा कि इस बार भी कमल के फूल पर मोहर लगाना है कश्मीर को भारत से अलग करने का षड्यंत्र प्रथम प्रधानमंत्री नेहरू ने किया था।
मऊगंज को जिला बनाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहां कथा होने के पहले मऊगंज जिला बन गया मेरी कथा के बाद कलेक्टर भी आ जायेगा।यही भारत का विकाश है और विकास विवेक से होता है रीवा जिले के हनुमना तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गौरी मर्यादपुर में हजारों हजार के आस्था के जनसैलाब के बीच रामभद्राचार्य का हुआ आत्मीय स्वागत देखिए जिले के वरिष्ठ पत्रकार ब्यूरो संपति दासगुप्ता की जीरो ग्राउंड रिपोर्ट