Uncategorized

बड़ी खबर अवतार 2 की आंधी में लड़खडाया बॉलीवुड वर्ल्डवाइड कमाई सुन उड़ जाएंगे होश 

बड़ी खबर अवतार 2 की आंधी में लड़खडाया बॉलीवुड वर्ल्डवाइड कमाई सुन उड़ जाएंगे होश 

Avatar 2 Box Office Collection Day 12 जेम्स कैमरून की हॉलीवुड फिल्म अवतार द वे ऑफ वॉटर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। इंडिया में जहां ये फिल्म 300 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है तो वही दुनियाभर में इस फिल्म ने धमाल मचा दिया है 

दिसंबर के महीने में तीन बड़ी फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस टक्कर देखने को मिल रही है। जहां 18 नवंबर 2022 को रिलीज हुई दृश्यम 2 ने एक महीने बाद भी अपनी पकड़ बनाई हुई है

तो वही दूसरी तरफ सर्कस का बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहाल हो चुका है। लेकिन इन दोनों फिल्मों के बीच जो फिल्म इंडिया के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, वह है जेम्स कैमरून की हॉलीवुड फिल्म अवतार

द वे ऑफ वॉटर’। 16 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने कमाई के मामले में सर्कस और दृश्यम दोनों की ही हालत खराब कर दी है। जब से ये रिलीज हुई है, तब से ये फिल्म अंधाधुंध कमाई कर रही है। 

हिंदी भाषा में 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने को तैयार अवतार 2  

अवतार 2 सिर्फ इसकी ओरिजिनल भाषा इंग्लिश में ही नहीं, बल्कि अन्य भाषाओं जैसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम सहित सभी लैंग्वेज में अच्छी कमाई कर रही है। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की शुरुआत काफी अच्छी हुई थी। पहले दिन जेम्स कैमरून की इस फिक्शन कहानी को लोगों ने खूब पसंद किया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 11 करोड़ के साथ ओपनिंग की। वीकेंड तक तो इस फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई, लेकिन वर्किंग डे मंडे आते ही ‘अवतार 2’ की कमाई में गिरावट आई।

इस फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं और अपने 12वें दिन पर इस फिल्म ने सर्कस से ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर कमाई की है। अपने दूसरे मंगलवार पर इस फिल्म ने 2.92 करोड़ की कमाई की और अब तक फिल्म सिर्फ हिंदी भाषा में 88.22 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। 

वर्ल्डवाइड फिल्म का हुआ टोटल इतना कलेक्शन 

हिंदी भाषा में अवतार 2 जहां 100 करोड़ के क्लब से बस कुछ ही दूर है, तो वही इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सभी भाषाओं में कमाई करके ये फिल्म अब तक 274. 95 करोड़ का बिजनेस कर चुकी हैं। अवतार: द वे ऑफ वॉटर की वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो इसकी आंधी में बॉलीवुड फिल्मों के कदम पूरी तरह से लड़खड़ा गए हैं।

इस फिल्म ने दुनियाभर में अब तक 8200 करोड़ के लगभग बिजनेस कर लिया है और यह इस साल की दूसरी हॉलीवुड फिल्म है, जिसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की है। जिस तरह से ये फिल्म आगे बढ़ रही है, उसे देखते हुए ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि जेम्स कैमरून एक बार फिर से अपनी ही अवतार का रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी कर रहे है। 

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button