बड़ी खबर पूरे देश में रीवा जिले का किया नाम रौशन इसरो में इस छात्र का हुआ चयन
रीवा के एक गांव से छात्र ने इसरो तक तय किया सफर रीवा जिले के लिए गौरवशाली पल
गांव के बेटे ऋषभ नामदेव का इसरो में सिलेक्शन
रीवा के मनगवां तहसील अंतर्गत क्षेत्र के कलवारी गांव में शुरुआती पढ़ाई कर आगे की पढ़ाई रीवा शहर में रहकर करने वाले गांव के बेटे ऋषभ नामदेव का इसरो में सिलेक्शन हुआ बताया जाता है कि ऋषभ नामदेव के पिता शिव कुमार नामदेव निवासी कलवारी थाना गढ़ 6 साल की उम्र में ही दुनिया छोड़कर चले गए थे इस बीच ऋषभ की मां
रीवा शहर जाकर संजय नगर में एक किराया का घर लेकर सिलाई का काम शुरू किया और अपने बेटे को यहीं पर आगे की पढ़ाई शुरू कराई ऋषभ शुरू से ही प्रतिभाशाली टॉपर स्टूडेंट के रूप में जाना जाता रहा
ऋषभ नामदेव की शुरआती पढ़ाई
कक्षा 12वीं पास करने के बाद पॉलिटेक्निक शासकीय कॉलेज भोपाल पहुंचकर अपनी पढ़ाई पूरी की इस बीच कॉलेज से एलएनटी कंपनी में सिलेक्शन हुआ इसके बाद हेड ऑफिस चेन्नई में काम मिला इसी बीच ऋषभ अपनी पढ़ाई का क्रम जारी रखा था और इसरो का भी एग्जाम दिया जहां इनका सिलेक्शन हो गया