बरछी से प्राणघातक करने वाला जघन्य हत्या का आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार

सिंगरौली। धीर पाल सिंह पिता सुंदर सिंह गौड़ उम्र 60 वर्ष सा0 पेडरा पचपेड़वा टोला थाना सरई दिनांक 12 /9/2022 को फरियादी गोपाल सिंह पिता मुन्नीलाल सिंह गौड़ उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम पेडरा पचपेड़वा टोला पुलिस चौकी बरका का थाना सरई का रिपोर्ट किया कि सुबह करीब 8:00 बजे धीरपाल सिंह गौड़ उसके पिता मुन्नी लाल सिंह गौड़ के पास आकर बैठा था आपसी बातचीत एवं पुरानी रंजिश के चलते धीरपाल सिंह हाथ लिए बरछी से इसके फरियादी पिता मुन्नीलाल सिंह के गर्दन में प्राणघातक प्रहार कर हत्या कर दिया है सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के निर्देश व एसडीओपीदेवसर राजीव पाठक के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी नेहरू सिंह खंडाते के नेतृत्व में तत्काल आरोपी की धरपकड़ टीम गठित की जाकर तत्परता एवं हिक्मत असली से सकूनत पर पता तलाश की जा कर 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त बरछी से मारकर हत्या की गई है आरोपी को गिरफ्तारी पश्चात न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सराय निरीक्षक नेहरू सिंह खंडा ते, उपनिरीक्षक सरनाम सिंह, जेपी वर्मा तेज बहादुर सिंह, प्रधान आरक्षक तेजप्रताप टड़ियां, प्रधान आरक्षक माधव सिंह, प्रधान आरक्षक आशीष त्रिपाठी, आर, वीर प्रताप सिंह,आर लोकेन्द्र सिंह,आरधन सिंह, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।