बाइक चलाने वालों के लिए वित्त मंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी जानिए पूरी अपडेट! 

बाइक चलाने वालों के लिए वित्त मंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी जानिए पूरी अपडेट! 

बाइक चलाने वालों को व‍ित्‍त मंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी, सुनकर खुशी से उछल पड़े लोग
Ration Card Rules व‍ित्‍त मंत्री ने साफ कहा क‍ि क‍िसी भी राशन कार्डधारक का कार्ड

इस बेस पर रद्द नहीं क‍िया जाएगा क‍ि उसने पेट्रोल सब्‍स‍िडी ली है राशन कार्डधारक पात्र होने पर दोनों तरह के फायदे लेने के आवेदन कर सकता है

गलतफहमी को दूर क‍िया जाएगा 

इस पर झारखंड व‍ित्‍त मंत्री रामेश्‍वर उरांव ने कहा क‍ि टू-व्‍हीलर वालों की क‍िसी भी गलतफहमी को दूर क‍िया जाएगा

दरअसल, इस अफवाह के फैलने के बाद काफी लोगों ने पेट्रोल सब्‍स‍िडी के ल‍िए आवेदन ही

नहीं क‍िया व‍ित्‍त मंत्री ने साफ कहा क‍ि क‍िसी भी राशन कार्डधारक का कार्ड इस बेस पर रद्द नहीं क‍िया जाएगा क‍ि उसने पेट्रोल सब्‍स‍िडी ली है

व‍ित्‍त मंत्री ने कहा क‍ि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सरकार से राशन लेने वाले ऐसे सभी पर‍िवार ज‍िनके पास बाइक है वे भी पेट्रोल सब्‍स‍िडी योजना का फायदा ले सकते हैं

पेट्रोल सब्‍स‍िडी को लेकर अफवाह फैलायी गई
व‍िधानसभा सत्र के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए व‍ित्‍त मंत्री रामेश्‍वर उरांव ने कहा क‍ि राज्‍य सरकार की तरफ से राशन कार्ड रखने वाले पर‍िवारों को

पेट्रोल में 250 रुपये की सब्‍स‍िडी देने की योजना को लेकर अफवाह फैलायी गई है यही कारण है क‍ि काफी राशन कार्डधारक इस योजना का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं

मंत्री ने कहा क‍ि लाभार्थ‍ियों के बीच यह अफवाह फैला दी गई क‍ि बाइक के ल‍िए पेट्रोल सब्‍सिडी लेने वालों का राशन कार्ड खत्‍म कर द‍िया जाएगा

मंत्री ने कहा यही कारण है क‍ि लोग सरकार की इस योजना का फायदा सही से नहीं ले पा रहे दूसरी कारण यह है

क‍ि सब्‍स‍िडी लेने के ल‍िए केंद्र में आवेदन देना पड़ता था लेक‍िन अब इसमें बदलाव क‍िया गया है अब राशन डीलर के यहां ठप्‍पा लगाकर आवेदन कर सकते हैं

मंत्री ने कहा क‍ि गांव में अध‍िकांश लोग सेकेंड हैंड टू-व्‍हीलर चलाते हैं लेक‍िन योजना का फायदा लेने के ल‍िए माल‍िकानाहक होना जरूरी है 

 

डिस्क्लेमर   यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त हुई है

Exit mobile version