बाइक पर खरोंच नहीं, चाभी गायब.असद एनकाउंटर पर उठ गए 5 बड़े सवाल
असद अहमद, अतीक अहमद का सबसे छोटा बेटा. 13 अप्रैल को एक एनकाउंटर में ढेर हो गया. साथ ही गुलाम का भी मारा गया . पूरी वारदात झांसी जिले के पारीछा डैम के पास हुई.
मोटरसाइकिल में खरोंच तक नहीं
असद और गुलाम एनकाउंटर से पहले बाइक से भाग रहे थे, ऐसा कहना है UP STF का. घटनास्थल पर मोटरसाइकिल लेटी हुई दिखाई दी. स्थान पर असद का शव, असलहा, बाइक, कारतूस पड़े हुए देखें गए, बाइक से करीब 50 मीटर दूर पुलिस की गाड़ी थी. मोटरसाइकिल के कोई पार्ट्स टूटे नहीं थे और न ही कोई सुराख आई थी.
मोटरसाइकिल की चाभी कहां गई?
एनकाउंटर के बाद झांसी की लोकल पुलिस से पहले मीडिया वहां पहुंच चुकी थी. एनकाउंटर के बाद जब मौके पर मीडिया पहुंची तो वहां बाइक की चाभी भी नहीं मिली. हो सकता है की बाइक पुरानी थी तो चाभी हचपच होने के बाद गिर गई हो, लेकिन वहां आस-पास चाभी नही दिखी. जाहिर है कि अगर कोई एनकाउंटर के बाद बाइक से गिरता है तो उस समय बाइक से कोई चाभी नहीं निकालेगा. ऐसे में चाभी कहां गई.
हेलमेट का क्या
Up पुलिस के मुताबिक असद और गुलाम करीब 45 दिन से लापता थे, वो अलग-अलग राज्यों में टहल रहे थे. पुलिस ने 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. ऐसे में वो बिना हेलमेट के तो बाइक पर घूमेंगे नहीं. एवं अगर वो हेलमेट लगाए हुए थे तो एनकाउंटर के बाद उनके हेलमेट कहां गए.
खराब रास्ता
शम्स ताहिर खान के मुताबिक STF का कहना है की असद और गुलाम पारीछा डैम के आस-पास छिपे हुए थे. जगह नेशनल हाईवे से दो किलोमीटर दूर थी. उस जगह तक पहुंचने के लिए पगडंडी बनी हुई है, जो कि पथरीली, कच्ची और ऊबड़-खाबड़ है. यहां कोई भी गाड़ी 10 से 20 किमी प्रति घंटा से ज्यादा गति में नहीं चल सकती है. इसलिए ये सवाल उठ रहा है कि जब STF दोनों का पीछा कर रही थी तो वो इस रास्ते पर बाइक से तेजी से इतनी दूर तक कैसे पहुंच गए. यहां एक बात ये भी है की जिस रास्ते पर उन्हें भागते हुए बताया गया है वो आगे बंद था.
एनकाउंटर वाली जगह को लेकर क्वेश्चन
जिस जगह पर एनकाउंटर किया गया था, वो जगह National Highway से 2 किमी अंदर है. पुलिस के मुताबिक दोनों राजस्थान की ओर से highway पर आ रहे थे. जहा एनकाउंटर हुआ उसका रास्ता हाईवे पर रॉन्ग साइड में पड़ता है, जो बाइक वाले को दिखाई ही नहीं देगा. जिस जगह पर एनकाउंटर हुआ, उसके आसपास कोई टोल या ढाबा भी नहीं है, जिससे ये कहा जा सके कि वो आसपास कहीं रुके थे. और उस वजह से रॉन्ग साइड आ गए. ऐसे में सवाल उठता है की वो दोनों रॉन्ग साइड क्यों भागे?