बिजली एवं छेत्रिय समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा धरना कर एस डी एम को सौंप ज्ञापन
कल दिनांक 7 सितंबर को आम आदमी पार्टी जिला कटनी के बहोरीबंद मुख्यालय में CYSS के ग्रामीण जिलाध्यक्ष विनय लोधी के संयोजन में बढ़ती बिजली की समस्याओं वा छेत्र की समस्याओं के निराकरण को लेकर जंगी प्रदर्शन एवं एस डी एम महोदय के द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा गया
दोप 12 बजे से बस स्टैंड में सभा का आयोजन किया गया जहा पर जिलाध्यक्ष सहित जिला पदाधिकारियों ने अपनी बात आम जनता के सामने रखी
जिलाध्यक्ष सुनील मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा की छेत्रीय विधायक की निरंकुशता के चलते यहां की आम जनता परेशान है लोग बिजली,पानी, शिक्षा, स्वास्थ के लिए जूझ रहे है।
ये सारी व्यवस्थाएं ठप्प पड़ी है
कार्यक्रम संयोजक विनय लोधी ने बताया की बहोरिबंद में जो शासकीय कॉलेज है उसमे बुक लाइब्रेरी नही है बैठने की उचित व्यवस्था नहीं विज्ञान व वाणिज्य विषयों का संकाय नही है
सभा को विधानसभा प्रभारी आफत लाल यादव एवं यूथ विंग के प्रदेश सह सचिव मोनू रजक ने भी छेत्र की समस्याओं से अवगत कराया
सभा उपरांत विद्युत मंडल कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर एस डी एम को ज्ञापन देने सभी कार्यकर्ता साथी अनुविभागीय कार्यालय पहुंचें जहां पर एक घंटे कार्यालय के द्वार में बैठने के पश्चात काफी गहमा गहमी के वातावरण निर्मित हो जाने के बाद एस डी एम महोदया जी ने ज्ञापन लेने का कष्ट उठाया
जिलाध्यक्ष ने कहा की जब
जनता के सेवक जनता का ज्ञापन पत्र लेने में इतना समय ले रहे है तो निश्चित जमीनी हकीकत जनता की क्या होगी
मीडिया की उपस्थिति में निरंतर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा नारे लगा कर उनको चेताया गया जबकि एस डी एम महोदया कार्यालय में ही बैठी रही जब थाना प्रभारी जी द्वारा उनको समझाया गया उनसे निवेदन किया गया तब जाकर उन्होंने बाहर आकर आम आदमी पार्टी से ज्ञापन पत्र लिया
इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुनील मिश्रा,विनय लोधी,माजिद खान,विनोद शर्मा,गुप्तेश्वर साहू,आफत लाल यादव,मोनू रजक,श्याम यादव,जागेश्वर,लोधी,उमाशंकर पटेल,धन्य कुमार पटेल,मंगू चौबे,पिंटू मौर्य,रज्जू तिवारी,कुलदीप सिंह,सूर्यप्रकाश लोधी,सरदार सिंह,आदि सैकड़ों साथियों की उपस्थिति रही।।
संवाददाता-:अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी