कटनीजबलपुरन्यूजबड़ी ख़बरमध्यप्रदेशराजनीति

बिजली सहित 14 सूत्रीय मांगो को लेकर समर्थकों के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे कांग्रेस के बड़वारा विधायक

बिजली सहित 14 सूत्रीय मांगो को लेकर समर्थकों के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे कांग्रेस के बड़वारा विधायक

बिजली सहित 14 सूत्रीय मांगो को लेकर समर्थकों के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे कांग्रेस के बड़वारा विधायक

ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र में बंद पड़े हैं 150 से अधिक ट्रांसफार्मर,कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग ,अधिकारियों और सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

बिजली सहित 14 सूत्रीय मांगो को लेकर समर्थकों के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे कांग्रेस के बड़वारा विधायक

ढीमरखेड़ा:- बिजली समस्या के साथ 14 सूत्रीय मांगों को लेकर बड़वारा विधानसभा से कांग्रेस विधायक विजयराघवेंद्र सिंह बुधवार को ढीमरखेड़ा तहसील मुख्यालय में समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए।विधायक ने विद्युत कंपनी के अफसरों समेत जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए किसान और आमजन की समस्याओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बड़वारा विधानसभा की ढीमरखेड़ा तहसील में करीब 150 से अधिक ट्रांसफार्मर खराब है। एक व्यक्ति के नाम पर दो और तीन बिजली बिल आ रहे। बिजली बिल के साथ लोंगो को नोटिस भेजा जा रहा है। जिन लोगों के घरों में बिजली मीटर नहीं लगा उनके घरों में भी बिजली का बिल भेजा गया। बिजली बिल जमा करने के बाद भी किसानों के खेतों में लगे ट्रांसफार्मर खराब पड़े हैं। जिससे कि किसानों और ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। विधायक ने बताया कि जब तक किसानों और ग्रामीणों की बिजली समस्याओं के साथ साथ विधानसभा क्षेत्र की अन्य 14 सूत्रीय समस्याओं 1.गाँव गाँव जले ट्रांसफ़ार्मरों को तत्काल बदला जाय, 2. बिजली बिल जमा न होने का हवाला न दिया जाय और जिन उपभोगताओं का बिल जमा है उन्हें हर हाल में बिजली आपूर्ति की जाय, 3. यह की औसत बिल के नाम पर मनमाने बिल जारी न किये जाएं 4. अघोषित बिजली कटौती तत्काल बंद किया जाय,5. ग्रामपंचायत करोंदी से धनवाही एवं करोंदी से करोंदा सडक मार्ग का निर्माण कार्य तत्काल कराया जाय 6. भमका से रोझन मार्ग पर बेलकुण्ड नदी में पुल का निर्माण कराया जाय,7. झिन्नापिपरिया से जिर्री मार्ग पर बेलकुण्ड नदी में पुल का निर्माण कराया जाय,8. कटनी जनपद के ग्राम खिरहनी से बड़वारा जनपद के ग्राम अतरिया मझगवा के बीच पुल निर्माण कराया जाय,9. स्कूली अतिथी शिक्षकों रोजगार साहयकों व आउटसोर्स कर्मचारियों को तत्काल नियमित किया जाये,10. गाँव गाँव बिक रही शराब की अबैध पैकारिओं को तत्काल बंद कराया जाय,11. ब्रद्धा पेंसन योजना के लिए गरीबी रेखा कार्ड की अनिवार्यता को ख़त्म किया जाय,12. सिलोंडी से बीजापुर मार्ग, निगईं से सिलोंडी होकर सडक मार्ग का तत्काल निर्माण कराया जाय,13. ग्रामपंचायत उमरिया पान को तत्काल नगर पंचायत का दर्जा दिया जाय,14. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की मुख्यमंत्री जंदर्शन यात्रा ढीमरखेड़ा के दौरान 10 अगस्त 2016 की घोषणा, गनियारी, मुरवारी, शनकुई, गोपालपुर,के 3200 हेक्टेयर में उद्योग लगाने की कोरी घोषणा को तत्काल पूरा किया जाय, उक्त 14 सूत्रीय मांगो का निराकरण अधिकारियों व मुख्यमंत्री द्वारा नही किया जाता है तो अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।कांग्रेस विधायक के साथ धरना स्थल पर कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी धरने में शामिल रहे।

धरना स्थल पर पहुँचे अधिकारी:-

कांग्रेस विधायक विजयराघवेंद्र सिंह द्वारा समर्थकों के साथ ढीमरखेड़ा में धरना प्रदर्शन करने की जानकारी लगते ही अधीक्षण अभियंता डी.के. सोनी,सहायक अभियंता सुशांत सोनल,कनिष्ठ अभियंता वीरेंद्र उइके और स्लीमनाबाद कनिष्ठ अभियंता सुबोध सिंह के साथ धरना स्थल पर पहुँचकर विधायक सहित कार्यकर्ताओं से बातचीत किया। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बाद उनका निराकरण कराने की बात कही। लेकिन विधायक और कार्यकर्ता इस बात पर अड़े रहे कि जब तक किसानों और ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण नही होगा तब तक उनका धरना जारी रहेगा। इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग और अधिकारियों के अलावा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के बीच बात नही बनी तो प्रदर्शन जारी रहा।प्रदर्शन में कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष आनंद मिश्रा, डॉ.राधेश शर्मा, मण्डलम अध्यक्ष ओमकार शर्मा,नीरज राय,रवि अवस्थी,अजीत शुक्ला,अमित गर्ग,अभिषेक दुबे,छत्रपाल मरावी,शैलेन्द्र पौराणिक,अखिलेश राजभर,अनूप पटेल,विकास जैन,जियाबाई झरिया, मथुरा प्रसाद झरिया, मनोज चौरसिया, दम्मी चौरसिया, पिंकू सोनी,सतीश दुबे,पंकज नामदेव,मनीष रजक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की उपस्थिति रही। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के रूप में ढीमरखेड़ा, उमरियापान और स्लीमनाबाद पुलिस थाना के पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

बिजली सहित 14 सूत्रीय मांगो को लेकर समर्थकों के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे कांग्रेस के बड़वारा विधायक

 

संवाददाता-:अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button