कटनीजबलपुरदेशन्यूजबड़ी ख़बरमध्यप्रदेशराजनीति

बी ए प्रथम वर्ष की छात्राओं का भविष्य अंधकार मय

बी ए प्रथम वर्ष की छात्राओं का भविष्य अंधकार मय

शिक्षा विभाग की लापरवाही के खिलाफ आप की छात्र विंग cyss का विरोध प्रदर्शन

विदित हो की आज 10 दिसंबर को शासकीय कन्या महाविद्यालय का बी ए प्रथम वर्ष का रिजल्ट लिपिकीय त्रुटि या गैर जिम्मेदाराना कार्यप्रणाली से बनाया गया है पासिंग मार्क पाने वाले विद्यार्थी फेल दर्शा रहे है काम मार्क पाने वाले विद्यार्थी पास दर्शा रहे है जिससे छात्राओं में आक्रोश है निरंतर मांग करने के बाद भी सुधार नहीं किया जा रहा और उल्टा 500 रु की मांग की जा रही है
आज आम आदमी पार्टी जिला कटनी की cyss छात्र विंग और यूथ विंग के द्वारा शांति रूप से प्रदर्शन कर शासकीय महिला महा विद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौप कर मांग की गई है की जल्द से जल्द 1 सप्ताह के अंदर तत्काल त्रुटि को सुधरवाया जाए अन्यथा आम आदमी पार्टी सीवाईएसएस यूथ विंग उग्र आंदोलन को बाध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी
ज्ञापन की प्रतियां रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति जी को शिक्षा मंत्री मध्य प्रदेश,जिला शिक्षा अधिकारी कटनी को भी प्रेषित की गई है
यूथ विंग के शहर अध्यक्ष श्याम यादव व cyss के जिला उपाध्यक्ष मृदुल तिवारी ने कहा है की छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ आम आदमी पार्टी हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगी । शिक्षा विभाग की इतनी बड़ी त्रुटि इस विभाग का भ्रष्टाचार उजागर करती है ये भ्रष्ट जिम्मेदार अधिकारी देश के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे है ।
इस मौके पर श्याम यादव,कुलदीप सिंह,रामसीय गुप्ता,अफरोज भाई,ऋषभ पटेल,गौरव सेन,पूजा सोनी,आरती सेन,प्रियंका बर्मन,अंजली कुशवाहा,रानी रजक,प्रीति कुशवाहा,पूजा रैदास,गुड़िया दुबे आदि सैकड़ों छात्राएं वी पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे

संवाददाता-:अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button