कटनीजबलपुरदेशन्यूजबड़ी ख़बरमध्यप्रदेशराजनीति

बूथ स्तर पर “लाड़ली बहना” योजना का लाभ हर पात्र बहन तक पहुंचाने जुटेंगे भाजपा कार्यकर्ता: दीपक टण्डन

बूथ स्तर पर “लाड़ली बहना” योजना का लाभ हर पात्र बहन तक पहुंचाने जुटेंगे भाजपा कार्यकर्ता: दीपक टण्डन

14 से 21 मार्च तक चलेगा बूथ सशक्तीकरण अभियान और बूथ विस्तारक योजना-2 अभियान

कार्यकर्ताओं तथा संगठन की ताकत के बल पर जिले के चारों विधानसभा में विजय प्राप्त होगी, गाँव-गाँव पहुंचेंगे कार्यकर्ता

कटनी:- भारतीय जनता पार्टी जिला कटनी की बूथ सशक्तीकरण अभियान और बूथ विस्तारक योजना-2 अभियान को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आज भाजपा जिला कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी व भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित और पुष्प अर्पित कर की गई। बैठक के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी ने आगामी 14 से 21 मार्च तक बूथ सशक्तीकरण एवं बूथ विस्तारक अभियान में होने वाले कार्यों को पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को विस्तारपूर्वक बताया। इस दौरान श्री सोनी ने कहा कि बूथ सशक्तिकरण अभियान पार्टी का महत्वपूर्ण अभियान है इसे गंभीरता से करने की आवश्यकता है अभियान के दौरान पुनः गाँव-गाँव पहुंचकर बूथ के पन्ना प्रमुख और पन्ना समिति से संपर्क और संवाद तथा हर स्तर पर समन्वय के साथ काम करें। शक्ति केंद्र के विस्तारक बूथों पर जाकर बूथ समिति को मजबूत करें। हमें प्रत्येक बूथ में बढ़ाने का लक्ष्य प्राप्त करना है श्री टण्डन ने कहा कि आगामी मिशन 2023 में यदि हम 10 प्रतिशत वोट अधिक लेकर 51 प्रतिशत वोट शेयर के जो लक्ष्य निर्धारित किए हैं उसके लिए समस्त कार्यकर्ता जुटेंगे।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारी प्रदेश की जनहितकारी सरकार ने हर वर्ग को लाभ के लिए योजनाओं को शुरू किया है ऐसी ही योजना लाड़ली बहना योजना जिसके फार्म आगामी दिनों से भरे जाएंगे प्रदेश की एक करोड़ बहनों को इससे लाभ होगा। इस योजना का लाभ हर पात्र बहनों तक पहुंचे हमारे बूथ स्तर के कार्यकर्ता इस जिम्मेदारी को भी निभाएंगे।

श्री टण्डन ने बताया कि हमें उन बूथों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, जहां किसी भी तरह की कमजोरी हैं। विश्वास है कि बूथ की मजबूती और कार्यकर्ताओं तथा संगठन की ताकत के बल सरकार की योजनाएं तथा विकास के बल पर जिले के चारों विधानसभा में विजय प्राप्त होगी।

बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी,महामंत्री चेतन हिंदुजा,राजेश चौधरी ,पिछड़ा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश सोनी,जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा सहित सभी जिला पदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष मंडल प्रभारी उपस्थित रहे।

संवाददाता:-अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button