बोरवेल में गिरा 6 साल का बच्चा 50 फीट पर फंसा बैतूल में पिता ने हफ्तेभर पहले ही खुदवाया था बोर
बैतूल के मांडवी में 6 साल का मासूम बोरवेल में गिर गया। बच्चा बोर में 50 फीट गहराई पर फंसा हुआ है। हादसा मंगलवार शाम करीब 5 बजे हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने बच्चे को निकालने के प्रयास शुरू कर दिए। मौके पर तहसीलदार आठनेर को भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि यह हादसा किसान सुनील दियाबार के खेत पर हुआ। उन्होंने 8 दिन पहले ही खेत में 400 फीट गहरा बोर करवाया था। इसी बोर में उनका बेटा तन्मय गिर गया है। परिजनों को जैसे ही इस बारे में पता चला तो उन्होंने बिना देर किए पुलिस और प्रशासन को इस बात की जानकारी दी। कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे हैं।
मौके पर भेजी दो जेसीबी
कलेक्टर बैतूल अमनवीर सिंह बैंस ने बताया कि बच्चे को निकालने के लिए कोशिश शुरू कर दी गई है, मौके पर दो जेसीबी मशीन भेजी गई हैं। घटना का पता चलते ही तहसीलदार को तुरंत मौके पर रवाना होने के लिए कहा गया।