रीवा

ब्रेकिंग न्यूज दोस्त बने हैवान TRS कॉलेज की लड़की के साथ हुआ दुष्कर्म देखें पूरा सच

कॉलेजी छात्रा के साथ दोस्त ने किया रेप रीवा के मनगवां से रूम ले गया घुमाने बंधक बनाकर किया दुष्कर्म जान बचाकर भागी युवती थाने पहुंची 

रीवा जिले में कॉलेज की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। सूत्रों की मानें तो छात्र व छात्रा कक्षा 12वीं तक एक ही स्कूल में पढ़ाई करते थे। सत्र 2022-23 में युवक जहां शहर के टीआरएस कॉलेज में आकर दाखिला ले लिया। वहीं युवती गांव के समीप ही कॉलेज में अध्ययन करना शुरू कर दी। हालांकि दोनों के बीच मोबाइल में बातचीत होती रही

खबर पर प्रकाश 

ऐसे में दोनों गहरे दोस्त बन गए। एक दूसरे पर भरोसा भी करने लगे। विश्वास उस समय टूट गया। जब युवक शहर स्थित अपने रूम में जाकर छात्रा को बंधक बनाकर रेप कर दिया। जान बचाकर भागी युवती सीधे थाने पहुंची। उसने महिला पुलिसकर्मी को आप बीती बताई। इसके बाद आईपीसी की धारा 376, 366, 342, 506 का प्रकरण कायम किया है

शर्मसार करने वाली ये घटना मनगवां थाने की है। मनगवां थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी पटेल ने बताया कि 22 दिसंबर को आरोपी मोहित साहू 22 वर्ष निवासी लालगांव थाना गढ़ 19 वर्षीय युवती को लेकर रीवा शहर आया। यहां उसने धोखा देकर छात्रा के साथ रेप किया। युवती ने विरोध किया तो हाथ पैर बांधकर बंधक बना दिया। जब मकसद पूरा हो गया तो छोड़ दिया।

डरी सहमी छात्रा रीवा से भागकर 22 दिसंबर की रात 9 बजे मनगवां थाने पहुंची है। उसने परिजनों की मदद ली। दावा है कि महिला पुलिसकर्मी ने 23 दिसंबर को पी​ड़िता का संजय गांधी अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया है। इसके बाद आरोपी दोस्त मोहित साहू के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है। फिलहाल आरोपी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। 

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button