ब्रेकिंग न्यूज रीवा के पूर्व SDM की बेटी के साथ हुआ कुछ ऐसा खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे
रीवा जिले के पूर्व SDM की बेटी हुई चेन स्नैचिंग की शिकार तलाश में जुटी पुलिस
शहर में चेन स्नैचिंग की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही है और बदमाश सरेराह महिला के गले से चेन खीचकर फरार हो रहे है। ऐसी ही एक घटना शहर के अमहिया थाना अंतर्गत सिरमौर चौराहे से सामने आई है। जहां महिला के गले से बाइक सबार चेन तोड़कर निकल गए। शिकायत के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है
घर जाते वक्त हुईं ये बारदात
पीड़िता ज्योतस्ना त्रिपाठी ने बताया कि वह गुलाब नगर में रहती है। वह गुरूवार की देर शाम बाजार से घर गुलाब नगर जा रही थी। सिरमौर चौराहे पर पीछे से बाइक में आए दो बदमाशों ने उनके गले का चेन खीच लिए जब तक वह कुछ समझ पाती आरोपी देखते-ही देखते बाइक से भाग गए।
CCTV की फोटोज से ढूढा जा रहा सबूत
शहर के मुख्य चौराहे के पास हुई इस वारदात को लेकर अमहिया थाना की पुलिस जांच में जुट गई और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से घटना की जानकारी लेने के साथ ही आरोपियों की पहचान करने में लगी हुई है। जिससे पुलिस बदमाशों तक पहुच सकें।
कुछ हपते पहले पकड़ी गई थी गैंग
ज्ञात हो कि हाल में पुलिस ने चेन स्नेचर गिरोह को पकड़ा था। जिसमें सतना जिले के 6 बदमाशों को पकड़ कर पूछताछ की थी। आरोपियों ने 4 माह में शहर से 15 चेन लूटने की घटना करना पुलिस को बताया था।
इसके बाद भी गिरोह शहर में सक्रिय है और एक बार फिर ज्योतस्ना त्रिपाठी नामक महिला का चेन बदमाश लूटने में सफल हो गए। बताया जा रहा है पीड़िता पूर्व एसडीएम की बेटी है।