ब्रेकिंग न्यूज सीधी जिले की बेटी आर्या ने सीधी का नाम देश में किया रौशन देखें पूरा मामला

राज्यस्तरीय बाक्सिंग स्पर्धा सीधी की छात्रा आर्या ने जीता कांस्य पदक गुना जिले में हुई स्पर्धा
गुना जिले में संपन्न हुई 66वीं राज्य स्तरीय शालेय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पड़रा के स्कूल की कक्षा 11वीं की छात्रा आर्या सिंह ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया है। रीवा संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए आर्या स्कूल के पीटीआई सूरज शुक्ल के नेतृत्व में आर्या राज्य स्पर्धा में शामिल हुई थी।
विस्तार से
सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय, एसपी मुकेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि सीधी जिले में अपार संभावनाएं हैं। आर्या की उपलब्धि दूसरे के लिए प्रेरणादायक रहेगी, उन्होंने बधाई और शुभकामनाएं भी दी है। इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी, स्कूल के खेल प्रशिक्षिकों में संजय मालवीय, तरुणनाथ मिश्र, सूरज शुक्ल, माखनलाल मिश्र, संध्या मिश्रा, एनसीसी कोच विश्वास पाण्डेय और प्रवक्ता राजकपूर चितेरा सहित स्कूल के अन्य सभी स्टाफ ने छात्रा को बधाई व शुभकामनाएं दी।