सीधी

ब्रेकिंग न्यूज सीधी में कलयुगी मां ने बच्चों को दिया जहर पुलिस ने भेजा जेल

बच्चों को जहर देने वाली आरोपी माँ को बहरी पुलिस ने पहुंचाया जेल 

 पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन तथा एएसपी अंजुलता पटले के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बहरी उनि. पवन सिंह के नेतृत्व में बहरी पुलिस ने अबोध बालकों की हत्यारिन माँ निर्मला जायसवाल पति लीलामणि जायसवाल उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम तरका थाना बहरी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जिला जेल सीधी दाखिल कराया है।

यह था पूरा मामला 

मामले में प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना बहरी के मर्ग क्रमांक 78,79/2022 धारा 174 जा.फौ. की जांच दौरान मृतक बालक सनम जायसवाल उम्र 2 वर्ष एवं 14 माह के पिता लीलामणि जायसवाल, चचेरी बहन नेहा जायसवाल, दादी बेवा रज्जू जायसवाल गवाह शान्ति जायसवाल कुशुमकली जायसवाल, बृजलाल जायसवाल सभी निवासी तरका थाना बहरी एवं पीएम रिपोर्ट में पाया गया कि मृतकों की माँ निर्मला जायसवाल पति लीलामणि जायसवाल उम्र 25 वर्ष निवासी तरका थाना बहरी की अपने तीनो बालको सत्यम जायसवाल उम्र 4 वर्ष सनम जायसवाल उम्र 2 वर्ष, शुभम जायसवाल उम्र 14 माह को जानबूझकर जहर खिलाकर स्वयं जहर खा लेना एवं शुभम जायसवाल तथा सनम जायसवाल की स्थिति गंभीर होने से जिला अस्पताल सीधी से एसजीएमएच रीवा रेफर कर दिया गया था जहां उपचार दौरान एसजीएमएच रीवा में मृत्यु हो जाना पाया गया है। जिनका पंचनामा कार्यवाही एसजीएमएच पुलिस चौकी द्वारा किया जाकर पीएम फारेन्सिक मेडिकल कालेज से कराया गया है जिसमें डाक्टर द्वारा दोनों मृतकों की मृत्यु पीएम रिपोर्ट में डाक्टर द्वारा अजात जहर से होना लेख किया गया है तथा मृतक बच्चो की मां निर्मला जायसवाल द्वारा अपने कथन में तीनों बच्चो को स्वयं जहर पिला देना बतायी है जिससे मृतको की माँ निर्मला जायसवाल के विरुद्ध प्रथम दृष्टया अपराध धारा 302 ता. हि. का अपराध घटित करना प्रमाणित पाये जाने से अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया जाकर आरोपिया माँ निर्मला जायसवाल को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जिला जेल सीधी दाखिल कराया है। 

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button