बड़ी ख़बर

गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं को दिखा कुछ ऐसा की डर में रहने को मजबूर हैं छात्राएं

भूतिया गर्ल्स हॉस्टल! रात के वक्त छात्राओं को सरकारी छात्रावास में दिखाई देता है भूत का साया परछाई से डरी-सहमी लड़कियों ने अधिकारियों को सुनाई आपबीती 

खंडवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) जिले के सीनियर बालिका छात्रावास में भूत का साया (Ghost haunts hostel) है यहां रहने वाली छात्राएं पिछले 10 दिनों से भय के साये में जीने को मजबूर है

गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं को दिखा कुछ ऐसा की डर में रहने को मजबूर हैं छात्राएंरात होते ही खिड़की पर अजीब परछाई और चमकती आँखे दिखाई देने से यह छात्राएं भयभीत है छात्राओं का कहना है कि इसके पूर्व दीपावली के समय होस्टल में अज्ञात साया दिखाई देता था

अब यह सिलसिला रोज का हो गया है अधिकारी छात्रावास की बाउंड्री वॉल बढ़ाने की बात कह रहे हैं तो पुलिस ने भी यहां अपनी गस्त बढ़ा दी है लेकिन अब तक कोई पुलिस के हाथ नहीं लगा है

खंडवा शहर में स्थित कन्या छात्रावास का मामला 

खंडवा शहर में स्थित आदिम जाति कल्याण विभाग की तरफ से संचालित सीनियर कन्या छात्रावास है जिसमें कक्षा 9वीं से लेकर कॉलेज में पढॉने वाली 100 से अधिक छात्राएं रहती है इस छात्रावास से कुछ दूरी पर अन्य छात्रावास भी बने हुए है

लेकिन इस कैंपस में कॉर्नर पर सीनियर कन्या छात्रावास बना हुआ है जिसके एक अनुपयोगी खंडहर हो चुकी इमारत और उजाड़ पड़ा मैदान है तो होस्टल के पिछले हिस्से में एक नाला है

बाउंड्री वाल की हाइट काफी कम है जिससे कोई भी अंदर आ सकता है 

छात्राओं का कहना है कि हॉस्टल के पिछले हिस्से में बनी बाउंड्री वाल की हाइट काफी कम है जिसे आसानी से फांद कर कोई भी हॉस्टल परिसर में प्रवेश कर सकता है ऐसे माहौल में हॉस्टल में रहने वाली लड़कियाँ अपने आप को असुरक्षित महसूस करती है

आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 5 फीट से ज्यादा हाइट बाउंड्री की है इसकी हाइट और बढ़ाने के निर्देश दे दिए है

छात्राओं की शिकायत पर की गई पड़ताल 

यहां की छात्राओं की शिकायत है कि हॉस्टल के पिछले हिस्से में रात के वक्त उन्हें खिड़की पर परछाई नजर आती है कुछ दिन पहले हॉस्टल में कोई घुसा था

जिसे भागते हुए कुछ लड़कियों ने देखा भयभीत लड़कियाँ हॉस्टल के हाल में एकत्र हो गई हॉस्टल वार्डन ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने टार्च की रोशनी में आसपास तलाश किया लेकिन कोई नहीं मिला

तब से हॉस्टल में रहने वाली लड़कियाँ भयभीत है करती गिनारे बताती है कि हॉस्टल के पीछे से कोई आता है और बाउंड्रीवाल छोटी होने के कारण दीवार पर चलता है इस वजह से भयभीत लड़कियां ठीक से सो भी नहीं पाती है उनकी पढ़ाई भी नहीं हो रही है

मोघट थाना प्रभारी अशोक सिंह चौहान ने बताया

मोघट थाना प्रभारी अशोक सिंह चौहान ने बताया कि छात्रावास अधीक्षिका से फोन पर सूचना प्राप्त हुई थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति छात्रावास में घुसने कि कोशिश कर रहा है जिससे लड़कियां भयभीत है तो हमने तत्काल पुलिस को मौके पर भेजा था

गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं को दिखा कुछ ऐसा की डर में रहने को मजबूर हैं छात्राएंऔर लड़कियों को समझाइश भी दी थी हमने हॉस्टल के आसपास रात्रि में पुलिस गश्त बढ़ा दी है कोशिश करेंगे की दोबारा इस तरह की घटना ना हो हालांकि लल्लूराम डॉट कॉम ऐसे किसी भी अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है

आदिम जाति कल्याण विभाग किया निरीक्षण 

आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त विवेक पांडे का कहना है कि हॉस्टल की बाउंड्री वॉल 5 फीट से ज्यादा है फिर भी बाउंड्री वॉल की ऊंचाई और बढ़ाने के निर्देश के दे दिए है कोई असामाजिक तत्व हो सकता है

इसकी शिकायत भी हमने पुलिस को की है लेकिन वह अब तक पुलिस की पकड़ में नहीं आया है पुलिस ने इसको लेकर छात्रावास के आसपास गश्त भी बढ़ा दी है छात्रावास की छात्राओं का कहना है कि उन्हें किसी व्यक्ति की परछाई दिखती है

गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं को दिखा कुछ ऐसा की डर में रहने को मजबूर हैं छात्राएंइस मामले को गंभीरता से लेते हुए मैं खुद मौके का निरीक्षण करने गया था और यहां की व्यवस्थाओं को भी मैंने देखा है जल्दी वहां जो भी है उसे पकड़ लिया जाएगा छात्राओं को डरने की जरूरत नहीं है उनकी सुरक्षा के लिए एक अतिरिक्त गार्ड तैनात कर दिया गया है

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button