भोपाल में देश का पहला सरकारी पंचकर्म सेंटर कल CM करेंगे उद्घाटन फैसिलिटीज 5 स्टार होटल की तरह
भोपाल में देश का पहला सरकारी पंचकर्म सेंटर कल CM करेंगे उद्घाटन फैसिलिटीज 5 स्टार होटल की तरह
पंचकर्म के लिए अब लोगों को केरल की यात्रा नहीं करना पड़ेगी। भोपाल में ही 5 स्टार होटल फैसिलिटी के बीच केरल के थैरेपिस्ट पंचकर्म करेंगे। कलियासोत डैम के किनारे देश का पहला सरकारी पंचकर्म एंड वेलनेस सेंटर बनकर तैयार हो गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान कल इस सेंटर का उद्घाटन करेंगे। पहाड़ी पर बने इस सेंटर में हरियाली और डैम के किनारे लोगों को पंचकर्म की फैसिलिटी मिलेगी।
पंचकर्म आयुर्वेदिक इलाज का एक तरीका है। पंचकर्म का अर्थ पांच वेरियस थेरेपीस का कॉम्बिनेशन है। इस प्रोसेस से शरीर को बीमारियों और कुपोषण द्वारा छोड़े गए विषैले पदार्थों को बाहर करने के लिए होता किया जाता है।
देश की पहली सरकारी पंचकर्म एंड वेलनेस यूनिट
पं. खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. उमेश शुक्ला ने बताया कि 10 करोड़ रुपए की लागत से ढाई साल में यह सेंटर बनकर तैयार हुआ है। अभी आयुर्वेदिक कॉलेज में 150 बेड की पंचकर्म यूनिट संचालित हो रही है। डेली करीब 200 मरीज अभी पंचकर्म कराते हैं। पंचकर्म के प्रति लोगों की बढ़ती रूचि और मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हाईटेक यूनिट तैयार की गई है। अभी वर्तमान में पंचकर्म यूनिट में डेढ़ महीने की वेटिंग है। देश में संभवत: यह पहली पंचकर्म एंड वेलनेस यूनिट है, जो सरकारी संस्थान में बनाई गई है।
केरल के थैरेपिस्ट करेंगे पंचकर्म
खुशीलाल आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में बने पंचकर्म एवं वेलनेस सेंटर में केरल के थैरेपिस्ट पंचकर्म करेंगे। कॉलेज प्रबंधन ने केरल से थैरेपिस्ट को इस सेंटर के लिए नियुक्त किया है। आने वाले दिनों में केरल के स्टाफ की संख्या और भी बढ़ाई जाएगी। इससे लोगों को केरल जैसी सुविधाएं भोपाल में ही मिलेंगी।
5 स्टार होटल जैसे सुईट
पंचकर्म एंड वेलनेस सेंटर में कुल 50 बेड हैं। इनमें सेमी प्राइवेट वार्ड, डीलक्स रूम और 5 स्टार होटल की तरह सुपर डीलक्स रूम बनाए गए हैं। डीलक्स रूम में सिंगल और डबल बेड के साथ ही अटेंडर के रुकने की भी व्यवस्था रहेगी। सेमी प्राइवेट वार्ड में महिलाओं और पुरुषों के लिए कॉमन हॉल में बेड की व्यवस्था की गई है।
ऐसा रहेगा प्रतिदिन का चार्ज
सेमी प्राइवेट वार्ड 700 रुपए प्रतिदिन (इसमें भोजन शामिल नहीं)
डीलक्स रूम 3500 रुपए प्रतिदिन (भोजन, रुकने से लेकर पंचकर्म सहित)
सुपर डीलक्स रूम 4900 रुपए प्रतिदिन (भोजन, रुकने से लेकर पंचकर्म सहित)
नौकरीपेशा लोग अपनी चॉइस के मुताबिक करा सकेंगे पंचकर्म
आयुर्वेदिक कॉलेज में बने पंचकर्म एंड वेलनेस सेंटर में लोग अपने काम की व्यस्तता के बीच पंचकर्म करा सकेंगे। इसके लिए OPD- वॉक इन फॉर रिजुविनेशन की सुविधा शुरू की जा रही है। इसमें लोग अपनी सुविधा के अनुसार डॉक्टर की सलाह लेकर डेली सुबह से पंचकर्म करा सकेंगे।
वेलनेस पैकेज भी हो रहे फिक्स
डॉ.उमेश शुक्ला बताते हैं कि आयुष विभाग की मंशा के अनुसार आयुर्वेदिक कॉलेज दो मुख्य थीम पर काम कर रहा है। बीमारियों के इलाज के साथ-साथ वेलनेस यानी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए भी कई पैकेज बनाए जा रहे हैं, जिनके जरिए लोगों को बीमारियों से मुक्त रखने का प्रयास किया जाएगा।
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह होगी बुकिंग
आयुष विभाग और एमपी टूरिज्म डिपार्टमेंट इस यूनिट का संचालन करेगा। क्वालिटी फूड और अच्छी हाउसकीपिंग हो सके, इसके लिए पर्यटन विभाग काम संभालेगा। पंचकर्म यूनिट का मैनेजमेंट आयुर्वेदिक कॉलेज के जिम्मे रहेगा। इस सेंटर में पंचकर्म के लिए ऑनलाइन पोर्टल से भी लोग अपनी पसंद के रूम और सुईट बुक करा सकेंगे। सुपर डीलक्स रूम से लोग सीधे कलियासोत डैम के नजारे भी देख सकेंगे।