मऊगंज में बेकाबू ट्रक ने परिवार के खुशियों को टायर तले रौदा, एक की हुई मौत, एक की हालत गंभीर

मऊगंज बराव रोड BYPAAS में सड़क किनारे खड़े दो लोगो को बेकाबू हुऐ ट्रक ने कुचल दिया! एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है! जिसे डॉक्टरों ने गंभीर हालत में SGMH, REWA के लिए रेफर कर दिया है!
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची ,सब को मर्चुली में रखवा दिया, परिजनों के आने पर PM कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है, वही घटना के बाद भाग रहे ट्रक क्रमांक UP 63T8806 को रायपुर पुलिस ने जप्त कर लिया है!
बताया जाता है कि मऊगंज थाना क्षेत्र के बन पाड़र गांव निवासी बृजेश शर्मा अपने साथी राम बहोर शुक्ला निवासी नंदनपुर के साथ बाइक में सवार होकर शाहपुर के गौरी गाव जा रहे थे
, जैसे मऊगंज बराव रोड बाईपास मे पहुचे तो पीछे रह गए परिजन का इंतजार सड़क के किनारे करने लगे , तभी हनुमना से रीवा की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक UP63T8806 बेकाबू हो गया और डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क को पार करते हुऐ सड़क किनारे खड़े बृजेश शर्मा वा रामबहोर शुक्ला को कुचल दिया, जिससे रामबहोर शुक्ला निवासी नंदनपुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई,
साथ ही बृजेश शर्मा निवासी वनपाड़र गंभीर रूप से घायल हो गए, स्थानीय लोगों के द्वारा दोनों को अस्पताल पहुंचाया पर डॉक्टरों ने राम बहोर शुक्ला को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल बृजेश शर्मा को रीवा रेफर किया गया है,
सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और भाग रहे ट्रक का पीछा किया,जिसे रायपुर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जप्त कर लिया है,